WhatsApp पर चुटकियों में कर सकते हैं कॉल शेड्यूल, फटाफट जानिए पूरा प्रोसेस
Advertisement
trendingNow12609011

WhatsApp पर चुटकियों में कर सकते हैं कॉल शेड्यूल, फटाफट जानिए पूरा प्रोसेस

अब आप अपनी जरूरी कॉल को पहले से तय कर सकते हो. यानी आप पहले से बता सकते हो कि आप किससे कब बात करना चाहते हो. ऐसा करने से आपकी कोई भी जरूरी बात छूटेगी नहीं और सारे काम समय पर हो जाएंगे.

WhatsApp पर चुटकियों में कर सकते हैं कॉल शेड्यूल, फटाफट जानिए पूरा प्रोसेस

अगर आप व्हाट्सऐप चलाते हो, तो ये खबर आपके लिए बहुत अच्छी है. अब आप अपनी जरूरी कॉल को पहले से तय कर सकते हो. यानी आप पहले से बता सकते हो कि आप किससे कब बात करना चाहते हो. ऐसा करने से आपकी कोई भी जरूरी बात छूटेगी नहीं और सारे काम समय पर हो जाएंगे. ये काम करने के लिए आपको कुछ खास करने की जरूरत नहीं है, बस अपने व्हाट्सऐप में थोड़ा सा काम करना होगा. अब आपको किसी और ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी, आप सीधे व्हाट्सऐप में ही कॉल का समय तय कर सकते हैं...

क्या है प्रोसेस?

WhatsApp खोलें: अपने फोन में WhatsApp ऐप को ओपन करें.
ग्रुप चुनें: उस ग्रुप पर जाएं जिसमें आप कॉल शेड्यूल करना चाहते हैं.
प्लस बटन दबाएं: ग्रुप में नीचे बाईं ओर दिए गए प्लस (+) बटन पर क्लिक करें.
इवेंट चुनें: दिखाई देने वाले विकल्पों में से 'इवेंट' को चुनें.
इवेंट का नाम: इवेंट को एक नाम दें, जैसे "महीने की बैठक".
समय सेट करें: तय करें कि कॉल कब शुरू होगी.
मीटिंग लिंक: अगर आप चाहें तो एक मीटिंग लिंक बनाएं.
वीडियो या ऑडियो: वीडियो या ऑडियो कॉल में से चुनें.
भेजें: सभी जानकारी भरने के बाद, 'भेजें' पर क्लिक करें.

कैंसिल करने का प्रोसेस

अगर आपने WhatsApp पर कोई मीटिंग रखी है और अब उसे नहीं करना चाहते, तो आप उसे आसानी से रद्द कर सकते हैं. बस उस चैट में जाएं जहां आपने मीटिंग बनाई थी और उस मीटिंग को एडिट करके उसे रद्द कर दें.

चैट को लॉक कैसे करें?

WhatsApp पर किसी चैट को लॉक करने के लिए, सबसे पहले उस चैट को खोलें जिसे आप सुरक्षित रखना चाहते हैं. फिर, उस व्यक्ति की जानकारी वाले सेक्शन में जाएं और 'चैट लॉक' का ऑप्शन ढूंढें. यहां आपको दो विकल्प मिलेंगे - फिंगरप्रिंट या फेस आईडी. आप अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी ऑप्शन चुन सकते हैं.

Trending news