चलते-चलते रुक गया है आपका इंटरनेट? पहली फुर्सत में करें ये काम,हो जाएगा सुपरफास्ट
Advertisement
trendingNow12608889

चलते-चलते रुक गया है आपका इंटरनेट? पहली फुर्सत में करें ये काम,हो जाएगा सुपरफास्ट

Avoid Internet Connectivity Problem:  इंटरनेट की समस्या से परेशान हो रहे हैं तो चिंता को बाय-बाय करते हुए आप सिर्फ कुछ स्टेप्स को फॉलो करें. ऐसा करने से कनेक्टिविटी की समस्या तो दूर होगी ही, साथ ही फोन भी स्लो नहीं होगा.

symbolic picture

How to Avoid Internet Connectivity Problem: इंटरनेट की इस दुनिया में बिना इसके रहना ऐसा फील देता है कि 'तेरी याद ना आए ऐसा कोई दिन नहीं' और सबसे ज्यादा दुख तो जब होता है जब इंटरनेट पैक खत्म हो जाए. खासकर जब, जब इंटरनेट की सबसे ज्यादा जरूरत हो.

हालांकि ये बात जानना भी बेहद जरूरी है कि क्या सच में इंटरनेट कनेक्शन का पैक खत्म हो गया है या स्मार्टफोन में "नो इंटरनेट कनेक्शन" किसी और वजह से ही लिखा हुआ आ रहा है. अगर आपके पास डेटा पैक बचा है और फिर भी इंटरनेट का इस्तेमाल करने में समस्या आ रही है तो आप 5 तरीकों को अपनाकर इसे फिक्स कर सकते हैं.

फोन को करें रि-स्टार्ट

इंटरनेट पैक होने के बावजूद भी अगर स्मार्टफोन में इंटरनेट नहीं चल रहा है तो आप अपने फोन को रि-स्टार्ट करें. कई बार टेक्निकल इशु की वजह से भी इसमें समस्या आ सकती है. इसके अलावा आप फ्लाइट मोड ऑन-ऑफ कर के भी स्मार्टफोन में इंटरनेट कनेक्शन को फिक्स कर सकते हैं.

फोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट रखें

टेक्निकल इशु से बचने के लिए आप अपने फोन की Apps और सॉफ्टवेयर को अपडेट रखने की कोशिश करें. स्मार्टफोन का लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट कंपनी इसलिए ही रोल आउट करती है जिससे यूजर्स को किसी भी तरह की समस्या नहीं आए और अगर कोई पुराना बग या एरर हो तो उसे फिक्स किया जा सके.

फोन में कैच को हटाते रहें

PC और लैपटॉप की तरह ही फोन में भी कैच डेटा रहता है. संभव है कि इस वजह से भी इंटरनेट कनेक्टिविटी में समस्या रहती है.  इसके साथ ही अगर बैकग्राउंड में ज्यादा Apps रनिंग में ना रखें. इससे ना केवल डेटा जल्दी खर्च होता है बल्कि फोन की स्पीड भी स्लो हो जाती है.

चेक करें कहां हो रहा है ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल

एंड्रॉयड यूजर्स ध्यान दें कि बैकएंड में चल रही Apps की वजह से डेटा का इस्तेमाल बहुत ज्यादा होता है. बैकग्राउंड Apps नेटवर्क की स्पीड को धीमा कर सकते हैं. सेटिंग में जाकर ये जरूर चेक करें कि डेटा का इस्तेमाल कौन सी App में कितना हो रहा है. 

नेटवर्क सेटिंग्स को करें रि-सेट

सब कुछ करने के बाद भी अगर इंटरनेट की कनेक्टिविटी में समस्या आ रही है तो नेटवर्क सेटिंग्स को रि-सेट कर दें. ऐसा करने पर डिफॉल्ट सेटिंग्स दोबारा एक्टिव हो जाएगी. इसके लिए सेटिंग्स पर जाकर सिस्टम में जाएं. यहां Reset पर जाकर Reset network settings का विकल्प चुने. हालांकि नेटवर्क सेटिंग रि-सेट करने  फोन में पहले से सेव wi-fi नेटवर्क और ब्लूटूथ कनेक्शन भी हट जाएंगे, जिसे आपको दोबारा कनेक्ट करने की जरूरत पड़ सकती है.

ये भी पढ़िए 

Amazon सेल में ये ब्लूटूथ स्पीकर्स मिल रहे कौड़ियों के भाव! कीमत फीचर्स से लेकर सब कुछ

क्या होता है ई-आधार कार्ड, कहां कर सकते हैं इस्तेमाल और कैसे करें डाउनलोड, यहां जानिए
 

Trending news