AC गर्मी में ले आएगा जाड़ा! कूलिंग कम हो चुकी है तो आज ही आजमा कर देखें ये टिप्स
Advertisement
trendingNow11664436

AC गर्मी में ले आएगा जाड़ा! कूलिंग कम हो चुकी है तो आज ही आजमा कर देखें ये टिप्स

AC Cooling Boosting: एयर कंडीशनर की कूलिंग कम हो जाना आम बात है लेकिन AC को रिपेयर किए बगैर भी इसकी कूलिंग को एक नेक्स्ट लेवल पर ले जाया जा सकता है. 

AC गर्मी में ले आएगा जाड़ा! कूलिंग कम हो चुकी है तो आज ही आजमा कर देखें ये टिप्स

AC Cooling Tricks: एयर कंडीशनर की कूलिंग अगर खत्म होने लगती है या फिर कम हो जाती है तो कमरा ठंडा करने में आपके पसीने छूट जाते हैं. ऐसे में आखिरी ऑप्शन के तौर पर एक एयर कंडीशनर मैकेनिक को बुलाया जाता है जो इसे ठीक करने का काम करता है, जिससे पहले जैसी कूलिंग को वापस लौटाया जा सके. अगर आपके घर में भी लगे हुए एयर कंडीशनर्स के साथ ऐसी कोई समस्या पेश आ रही है तो आज हम आपको कुछ बेहद आसान से ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप एयर कंडीशनर की कूलिंग को बूस्ट कर सकते हैं. 

1.सबसे पहले अपने एयर कंडीशनर को आपको कभी भी मिनिमम टेम्प्रेचर पर नहीं चलाना है, अगर आप ऐसा करते हैं तो एयर कंडीशनर की कूलिंग खतरे में आ जाती है और कुछ ही महीने चलने के बाद एयर कंडीशनर अच्छी तरह से कूलिंग देना बंद कर सकता है. 

2.जब कभी भी आप सीजन खत्म होने के बाद एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करना बंद करते हैं तो आपको एयर कंडीशनर पर एक कवर डालकर रखना चाहिए, दरअसल इससे एयर कंडीशनर के अंदर किसी भी तरह की गंदगी नहीं जाती है और अगले सीजन में इसकी कूलिंग भी बरकरार रहती है. 

3.एयर कंडीशनर को खरीदना ही बड़ी बात नहीं होती है बल्कि इसकी सर्विसिंग भी आपको समय से करवानी पड़ती है और आप अगर ऐसा नहीं करते हैं तो एयर कंडीशनर के अंदर गंदगी जमा होने लगती है और इसकी वजह से कूलिंग प्रभावित होती है और एयर कंडीशनर कुछ ही महीने तक ठीक तरह से काम करता है लेकिन इसके बाद इसकी कूलिंग काफी कम हो जाती है. 

4.अगर आपको एयर कंडीशनर के जरूरी पार्ट्स के बारे में जानकारी है तो आप इसकी सर्विंसिंग घर पर भी कर सकते हैं. इसमें आपको ना ही भरी भरकम रकम खर्च करनी पड़ती है और ना ही कोई अन्य ताम-झाम करना पड़ता है, 

5.अगर आप एयर कंडीशनर को चलाने के दौरान इस पर किसी तरह का कवर लगा कर रखते हैं तो आपको ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे एयर कंडीशनर की कूलिंग प्रभावित हो जाती है. 

Trending news