बिना बिजली के चुटकियों में घर को गर्म रखेगा ये Heater, कीमत भी काफी कम; सर्दी में धड़ल्ले से हो रही बिक्री
Advertisement
trendingNow11416074

बिना बिजली के चुटकियों में घर को गर्म रखेगा ये Heater, कीमत भी काफी कम; सर्दी में धड़ल्ले से हो रही बिक्री

Heater Online: सर्दियों के मौसम में घर लो गर्म रखना चुनौती से कम नहीं होता और इस काम के लिए हम आपके लिए एक दमदार प्रोडक्ट लेकर आए हैं जो बिना बिजली के चलता है लेकिन कमरा अच्छी तरह से गर्म करता है.  

Photo Credit: Flipkart.com

Gas Room Heater: सर्दियों का मौसम ज्यादा दिक्कत ना दें इस बात का ध्यान रखते हुए लोग अपने घरों में एक साथ कई हीटर इस्तेमाल करते हैं जो बिजली पर चलते हैं. हीटर वैसे तो घर को काफी अच्छी तरह से गर्म करते हैं लेकिन घर अगर बड़ा हो तो ज्यादा हीटर की जरूरत पड़ती है जिससे बिजली का खर्च कई बार जरूरत से ज्यादा हो जाता है. अगर आपके घर में भी ज्यादा मेंबर है और आप बिजली का खर्च कम रखना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए ऐसा हीटर लेकर आए हैं जिसे चलाने के लिए बिजली की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी. ऐसे में बिजली चाहे रहे या जाए यह हीटर चलता ही जाएगा.

कौन सा है यह हीटर

जिस हीटर कि हम बात कर रहे हैं वह असल में बिजली से नहीं चलता बल्कि गैस से चलता है. यह हीटर अमेज़न पर मौजूद है जिसका नाम Smart flame gas cabinet LPG heater है. यह हीटर आकार में काफी बड़ा होता है और इसे चलाने के लिए एक छोटा गैस सिलेंडर इस्तेमाल किया जाता है. यह हीटर पूरे घर में गर्माहट बनाए रखता है और किसी बिजली से चलने वाले हीटर से ज्यादा अच्छी तरह से काम करता है और वह भी उसके आधे खर्च में. दरअसल कुछ शहरों में बिजली की कीमत इतनी ज्यादा है कि हीटर चलाने में लोगों के पसीने छूट जाते हैं ऐसे में यह गैस गीजर बड़े पैमाने पर घर को गर्म करने के काम आता है. अगर सर्दियों के मौसम में आपके घर पर कोई फंक्शन है तो घर आए हुए मेहमानों को गर्म रखने के लिए यह हीटर बड़ा काम आएगा.

कितनी कीमत में इसे खरीद सकते हैं ग्राहक

वैसे तो इस गैस हीटर की असल कीमत ₹8999 है लेकिन ग्राहक इसे ₹7991 में खरीद सकते हैं क्योंकि इस पर 11 फीसद का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस डिस्काउंट ऑफर के बाद ग्राहक आसानी से यह गैस हीटर खरीद सकते हैं और इसे अपने घर में इस्तेमाल कर सकते हैं. यह हीटर इनडोर और आउटडोर दोनों में ही अच्छी तरह से काम करता है.

Trending news