Google Pixel 7, Pixel 7 Pro में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स, यूजर्स का एक्सपीरियंस हो जाएगा सुपर से ऊपर
Advertisement
trendingNow11374684

Google Pixel 7, Pixel 7 Pro में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स, यूजर्स का एक्सपीरियंस हो जाएगा सुपर से ऊपर

Upcoming Smartphones: भारत में आखिरकार Google Pixel 7, Pixel 7 Pro लॉन्च होने जा रहे हैं, ऐसे में आज हम आपको इनसे जुड़ी कुछ जरूरी डीटेल्स देने जा रहे हैं.

Google Pixel 7, Pixel 7 Pro में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स, यूजर्स का एक्सपीरियंस हो जाएगा सुपर से ऊपर

Google Pixel 7, Pixel 7 Pro Launch : Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro आखिरकार 6 अक्टूबर को भारत में लॉन्च हो रहे हैं. कंपनी ने आगामी पिक्सेल फोन के बारे में बहुत सारे खुलासे कर दिए हैं. आपको बता दें कि Pixel 7 सीरीज में कंपनी फेस अनलॉक फीचर को वापस ला सकती है. आपको बता दें कि Pixel 6 Pro में भी फेस अनलॉक फीचर होने की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं लेकिन अब ऐसी जानकारी मिल रही है कि पिक्सल 7 सीरीज में ये फीचर लॉन्च किया जा सकता है. 

Pixel में कैसा होगा फेस अनलॉक

Pixel 7 और Pixel 7 Pro में फेस अनलॉकिंग फंक्शनलिटी फ्रंट-फेसिंग कैमरा का उपयोग करेगी, जो डिस्प्ले के ऊपरी हिस्से में लगाया जाएगा. इस फीचर के मार्केट में आने के बाद यूजर्स को काफी सहूलियत मिलेगी. ये फीचर काफी हाईटेक होने के साथ ही काफी उपयोगी भी होता है, खासतौर से उस समय जब  

eSIM फीचर

दूसरी दिलचस्प फीचर जिसे लेकर चर्चा हो रही है वो है eSIM MEP के लिए सपोर्ट, जहां MEP का मतलब मल्टीपल इनेबल्ड प्रोफाइल है. पहले की कुछ रिपोर्टों ने भी यही बात निकलकर सामने आ रही है. eSIM MEP Android 13 का फीचर होगा जो Pixel 7 और Pixel 7 Pro को एक eSIM पर दो नेटवर्क प्रोवाइडर्स को सपोर्ट करने की अनुमति देगा.  Apple ने हाल ही में iOS 16 वाले iPhones पर कई eSIM प्रोफाइल फंक्शनलिटी को रोल आउट किया है.

अन्य खासियतों की बात करें तो इसमें एक 5OMP सैमसंग GN1 सेंसर और एक 12MP Sony IMX381 अल्ट्रा-वाइड सेंसर होगा. हमें ऑटोफोकस क्षमताओं के साथ 11MP का सैमसंग 3J1 सेंसर मिलने की संभावना है. अंत में, डिवाइस में 30W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,700mAh की बैटरी होने की उम्मीद है.

Trending news