Google के फोल्डेबल Smartphone की पहली तस्वीर आई सामने, देखकर आप भी कहेंगे- अब मजा आएगा न...
Advertisement
trendingNow12343062

Google के फोल्डेबल Smartphone की पहली तस्वीर आई सामने, देखकर आप भी कहेंगे- अब मजा आएगा न...

गूगल ने एक्स पर आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स का आधिकारिक पोस्टर शेयर किया है. ये टीजर बताता है कि इन फोन में गूगल का नया एआई सिस्टम, जेमिनी शामिल होगा. साथ ही, पोस्टर में फोन के पिछले हिस्से की भी झलक दिखाई देती है.

Google के फोल्डेबल Smartphone की पहली तस्वीर आई सामने, देखकर आप भी कहेंगे- अब मजा आएगा न...

गूगल ने आखिरकार अपने धांसू फोन्स, गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड और पिक्सल 9 प्रो से पर्दा उठा दिया है. गूगल ने एक्स पर आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स का आधिकारिक पोस्टर शेयर किया है. ये टीजर बताता है कि इन फोन में गूगल का नया एआई सिस्टम, जेमिनी शामिल होगा. साथ ही, पोस्टर में फोन के पिछले हिस्से की भी झलक दिखाई देती है. आइए जानते हैं Google Pixel 9 Pro Fold का डिजाइन और बाकी चीजें...

fallback

Google Pixel 9 Pro Fold

टीजर दिखाता है कि फोन का डिज़ाइन बहुत खूबसूरत है और पीछे की तरफ ऊपर-बायें कोने में कैमरे के लिए डुअल पिल के साइज के कटआउट है. ये कैमरे एक रेक्टेंगुलर आईलैंड होगा. वीडियो में ये नहीं दिखाया गया है कि फोल्ड होने वाली स्क्रीन पर कैमरा कैसा होगा. लेकिन अफवाहों के अनुसार फोन की स्क्रीन के बायें तरफ एक पंच होल कैमरा होगा. ये पहले वाले फोल्डिंग फोन के कैमरे से बेहतर डिजाइन है क्योंकि स्क्रीन के किनारे अब और भी पतले हो गए हैं.

पिछले पिक्सल फोल्ड के बाद आने वाले पिक्सल 9 प्रो फोल्ड को दो रंगों में लाया जा सकता है - एक काला जैसा कलर (Obsidian) और एक सफेद जैसा रंग (Porcelain). इस फोल्डेबल फोन की कीमत का अंदाजा लगाया गया है - 256 जीबी वाले मॉडल के लिए करीब 1,68,900 रुपये और 512 जीबी वाले मॉडल के लिए करीब 1,80,500 रुपये. (ये कीमत यूरो के हिसाब से है).

Google Pixel 9 Pro

लीक हुए वीडियो में दिखने वाला गूगल पिक्सल 9 प्रो भी पिछले मॉडल गूगल पिक्सल 8 प्रो जैसा ही लग रहा है. इसका मतलब है कि इसका डिजाइन काफी हद तक पहले वाले जैसा ही होगा. फोन के पिछले हिस्से पर कैमरे के लिए एक छोटा सा उभार होगा जिसमें तीन कैमरे, फ्लैश और लेजर ऑटोफोकस होगा. खबरों के अनुसार, आने वाले पिक्सल 9 प्रो और पिक्सल 9 प्रो एक्सएल में भी यही तीन 50 मेगापिक्सल के कैमरे होंगे, लेकिन स्क्रीन के साइज़ और बैटरी क्षमता में फर्क होगा. इससे यूज़र को बड़े या छोटे फोन के बीच चुनने का ऑप्शन मिलेगा.

पिक्सल 9 प्रो चार रंगों में आने की उम्मीद है: काला (Obsidian), सफेद (Porcelain), हल्का हरा (Hazel), और गुलाबी (Pink). स्टोरेज के ऑप्शन और उनकी अनुमानित कीमतें इस प्रकार हैं: 128 जीबी के लिए 97,500 रुपये (लगभग EUR1,099), 256 जीबी के लिए 1,06,400 रुपये (लगभग EUR1,199) और 512 जीबी के लिए 1,18,000 रुपये (लगभग EUR1,329).

TAGS

Trending news