गीजर फिर बना बम! दो भाइयों के साथ हुआ खतरनाक हादसा, कहीं आप भी तो यूज नहीं करते ये वॉटर हीटर
कुछ महीनों में गैस गीजर से कई हादसे हुए हैं. कुछ दिन पहले नई नवेली दुल्हन की गैस गीजर से जान गई तो वहीं अब हिसार में बाथरूम में दो सगे भाइयों की गैस लीक होने से मौत हो गई. गैस गीजर से हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं.
Trending Photos
)
Gas Geyser Blast Reason: दिल्ली सहित कई राज्यों में काफी ठंड पड़ रही है. गर्मी आने में समय है और सर्दियां अभी कुछ और हफ्ते पड़ेंगी. गीजर का इस्तेमाल अभी भी हो रहा है. लेकिन गीजर काफी जानलेवा साबित हो रहा है. कुछ महीनों में गैस गीजर से कई हादसे हुए हैं. कुछ दिन पहले नई नवेली दुल्हन की गैस गीजर से जान गई तो वहीं अब हिसार में बाथरूम में दो सगे भाइयों की गैस लीक होने से मौत हो गई. गैस गीजर से हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं.