एलन मस्क ने शेयर की ऐसी फोटो; इंटरनेट पर आ गई मीम्स की बाढ़, आखिर क्या है इसमें?
Advertisement
trendingNow12609115

एलन मस्क ने शेयर की ऐसी फोटो; इंटरनेट पर आ गई मीम्स की बाढ़, आखिर क्या है इसमें?

Elon Musk old photo: एलन मस्क ने एक ऐसी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है जिसकी वजह से इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़ आ गई है, देखिए आखिर क्या है इसमें?

Elon Musk News

Elon Musk shared 9 year old photo: टेसला के CEO और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने अपनी 9 साल पुरानी तस्वीर को शेयर किया है. उनकी इस तस्वीर पर लोग मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.

फोटो में, मस्क काले रंग की डबल-ब्रेस्टेड जैकेट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. मेटल के बटन जैकेट की शोभा बढ़ा रहे हैं. जो फोटो उन्होंने शेयर की है उसमें उनके बाल भी काफी बढ़े हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ ही वह फोटो में सीधे कैमरे की ओर देख रहे हैं.

तस्वीर की ओवरऑल बात की जाए तो अक्सर जैसा पब्लिक के बीच में मस्क रहना पसंद करते हैं वह उससे काफी अलग है. कुछ सुझाव मिलने के बाद उन्होंने इस तस्वीर को इंटरनेट से टाटा, बाय-बाय कह दिया था, लेकिन एक बार फिर 9 साल बाद उन्होंने इस तस्वीर को X पर शेयर किया है.

टेक के दुनिया के अरबपति एलन मस्क ने X पर फोटो शेयर करते हुए लिखा,'' विश्वास नहीं होता कि इतना समय हो गया.''मस्क की पोस्ट अब तक 19 मिलियन से ज्यादा लोगों तक पहुंच चुकी है. साथ ही इस फोटो को 11 हजार लोगों ने रि-ट्वीट भी किया है.

सोशल मीडिया पर लोग दे रहे प्रतिक्रिया

9 साल पुरानी मस्क की तस्वीर पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. साथ ही कुछ यूजर्स ऐसे भी है जो मीम्स के साथ जोक्स करने से भी नहीं चूक रहे हैं.

एक यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा,''इस तस्वीर का इंटरनेट पर फिर से स्वागत है.''

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ''ऐसा लग रहा है कि यह सभी गेमर्स के भगवान हैं."  एक यूजर ने लिखा, अरबपतियों का भी 'मिडनाइट वैम्पायर फेज़' होता है.

इसके अलावा एक यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा, ''"यह वास्तव में मेरे पसंदीदा में से एक है, गॉथ लुक है जिस गॉथ ने मेरा दिल जीत लिया है.''

ये भी पढ़िए 

चलते-चलते रुक गया है आपका इंटरनेट? पहली फुर्सत में करें ये काम,हो जाएगा सुपरफास्ट

क्या है 'जम्प्ड डिपॉजिट स्कैम'? UPI से पेमेंट करते समय ना करें ये गलतियां
 

Trending news