Electricity Consumption of Inverter AC in Pakistan: भारत में मोटे बिजली के बिल ने लोगों को परेशान किया. लेकिन आपको पता है हमारे पड़ोसी पाकिस्तान में इन्वर्टर एसी होने के बाद भी कितना बिजली का बिल आता है? सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. OLX ने अपने ब्लॉग में इसका खुलासा किया है. आइए जानते हैं...
Trending Photos
Electricity Bill In Pakistan: इस बार भयानक गर्मी पड़ी, जिसके चलते लोगों ने इस बार ज्यादा एसी का इस्तेमाल किया. एसी ज्यादा चलने से बिजली बिल भी ज्यादा आया. कहा जाता है कि इन्वर्टर एसी कम बिजली खपत करते हैं और पावरफुल कूलिंग देते हैं. नॉन-इन्वर्टर एसी के मुकाबले इसे सबसे शानदार माना जाता है. भारत में मोटे बिजली के बिल ने लोगों को परेशान किया. लेकिन आपको पता है हमारे पड़ोसी पाकिस्तान में इन्वर्टर एसी होने के बाद भी कितना बिजली का बिल आता है? सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. OLX ने अपने ब्लॉग में इसका खुलासा किया है. आइए जानते हैं...
बिजली काफी महंगी
बता दें, पाकिस्तान में बिजली काफी महंगी है. देश में 1 से 100 यूनिट के खर्च पर 13 से 17 पाकिस्तानी रुपये है. अगर 700 से ज्यादा यूनिट खपत हो तो कीमत 35 से 42 पाकिस्तानी रुपये प्रति यूनिट हो जाती है.
1 Ton Inverter AC से कितना आता है बिजली बिल?
अगर हम 1 टन इन्वर्टर एसी की बात करें तो 10.8 घंटे एवरेज डेली यूजेस पर महीने का खर्चा 12,500 पाकिस्तानी रुपये होगा. वहीं अगर 1.5 टन इन्वर्टर एसी है तो महीने का खर्चा करीब 18 हजार पाकिस्तानी रुपये होगा. मान लीजिए अगर 2 टन इन्वर्टर एसी है तो महीने का बिजली बिल 50 हजार पाकिस्तानी रुपये तक जा सकता है.
नॉन-इन्वर्टर एसी हो तो?
उदाहरण के लिए, 1 टन का नॉन-इन्वर्टर AC आसानी से 1500 वाट बिजली खर्च कर सकता है, जो इन्वर्टर एसी से कई ज्यादा है. मान लीजिए अगर किसी के पास नॉन-इन्वर्टर एसी है तो बिजली बिल कितना ज्यादा हो सकता है. OLX के ब्लॉग के मुताबिक, इन्वर्टर एसी 500 वाट कम बिजली खपत करता है. बता दें, पाकिस्तान में पिछले महीने यानी मई में 11.8 परसेंट महंगाई दर रही थी.