Advertisement

सावन मास 2022

alt
SAVAN 2022: सावन महीने में शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ पहुंच रही है. देश के हर मंदिर के साथ कुछ न कुछ पौराणिक व सांस्कृतिक मान्यताएं जुड़ी होती हैं. क्या आप जानते हैं कि यूपी के संभल में एक शिव मंदिर में अलौकिक शिवलिंग है जो अहंकारी लोगों के आलिंगन में नहीं आता , आइए जानते है ..उत्तर प्रदेश के संभल जिले की चंदौसी तहसील के बेरनी गांव में भगवान शिव का एक ऐसा मंदिर है, जहां शिवलिंग अहंकारी लोगों को पहचान लेता है. घमंडी व्यक्ति शिवलिंग को छू भी नहीं सकता है.श्रावण माह में इस अलौकिक शिवलिंग के दर्शन और पूजा अर्चना करने के लिए बड़ी संख्या शिव भक्त इस प्राचीन शिव मन्दिर में पहुंचते हैं.
Jul 17,2022, 14:16 PM IST

Trending news