SAVAN 2022: सावन महीने में शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ पहुंच रही है. देश के हर मंदिर के साथ कुछ न कुछ पौराणिक व सांस्कृतिक मान्यताएं जुड़ी होती हैं. क्या आप जानते हैं कि यूपी के संभल में एक शिव मंदिर में अलौकिक शिवलिंग है जो अहंकारी लोगों के आलिंगन में नहीं आता , आइए जानते है ..उत्तर प्रदेश के संभल जिले की चंदौसी तहसील के बेरनी गांव में भगवान शिव का एक ऐसा मंदिर है, जहां शिवलिंग अहंकारी लोगों को पहचान लेता है. घमंडी व्यक्ति शिवलिंग को छू भी नहीं सकता है.श्रावण माह में इस अलौकिक शिवलिंग के दर्शन और पूजा अर्चना करने के लिए बड़ी संख्या शिव भक्त इस प्राचीन शिव मन्दिर में पहुंचते हैं. भगवान शिव का दिव्य शिवलिंग 1700 साल से भी ज्यादा पुराना है..जिसकी स्थापना 5वी सदी में राजा बेन ने कराई थी... इस शिव मंदिर की मान्यता है कि अगर कोई अहंकारी व्यक्ति शिवलिंग को आलिंगन में लेता है तो यह अलोकिक शिवलिंग उसके आलिंगन में नहीं आता लेकिन अगर भक्ति भाव से शिवलिंग का आलिंगन किया जाए तो शिवलिंग खुद ही शिव भक्तों के आलिंगन में आ जाता है. इस मंदिर के साथ एक गाथा यह भी जुड़ी है कि 2010 में भरी बारिश की वजह से मंदिर ढह कर पूरी तरह नष्ट हो गया था लेकिन शिवलिंग को कुछ नहीं हुआ था... शिव भक्त अपनी भक्ति देखने हेतु सावन माह में इस शिव मंदिर के दर्शन करने बड़ी संख्या में आते है और पूजा अर्चना करते है.