Advertisement

Reticulated python

alt
Reticulated Python Snakes: जालीदार अजगर दुनिया के सबसे लंबे सांप होते हैं. सांपों की दुनिया में अजगरों की तूती बोलती है. ये विशालकाय अजगर सिर्फ लंबे ही नहीं होते,  इनका वजन भी काफी ज्यादा हो सकता है. ग्रीन एनाकोंडा और बर्मीज अजगर के बाद, जालीदार अजगर ही सबसे भारी होते हैं. इस अजगर की त्वचा का इस्तेमाल परंपरागत औषधियों में होता है. पालने के लिए भी इनका शिकार होता है. जालीदार अजगर भारत, बांग्लादेश, म्यांमार, मलेशिया के साथ-साथ कई दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों में पाए जाते हैं. जालीदार अजगर बेहद खतरनाक होते हैं. ये शिकार के चारों ओर कुंडली मार कर उन्हें तब तक दबाते हैं, जब तक वे मर नहीं जाते. एक इंसान को निगलने में जालीदार अजगर को बमुश्किल एक घंटा लगता है. जालीदार अजगरों से जुड़े 5 दिलचस्प FACTS जानिए.
Jun 29,2024, 15:36 PM IST

Trending news