Advertisement

Maheshwar Hazari

alt
दरभंगा जिले के बिरौल के सुपौल बाजार में वीआईपी पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की बीती रात धारदार हथियार से बदमाशों ने नृशंस हत्या कर दी. इस घटना के बाद से राजनीतिक गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी ने इस हत्या मामले पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरीके से उनकी हत्या की गई है, वह काफी दुखद घटना है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है. महेश्वर हजारी ने आश्वासन दिया कि इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा और जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई की जाएगी.
Jul 16,2024, 16:23 PM IST

Trending news