Advertisement

Ganesh chaturthi katha

alt
दिल्ली के द्वारका सेक्टर-12 में श्री सिद्धि विनायक मंदिर में दिल्ली-NCR के साथ-साथ देशभर से भक्त लोग पहुंच रहे हैं. यहां भगवान गणेश की बहुत विशाल मूर्ति है, जिसमें उनके साथ उनकी सवारी मूषक और उनके पसंदीदा लड्डू का भोग भी है. दिल्ली-NCR में कई गणेश मंदिर हैं. वैसे भी गणेश जी को हिंदू धर्म में प्रथमपूजीय की उपाधि प्राप्त है. तो गणपति प्रतिमा आमतौर पर हर मंदिर में स्थापित होती है. यहां भी गणपति का पूजन-अर्चन किया जा सकता है. हालांकि, गणपति को समर्पित मंदिर भी दिल्ली-NCR में बड़ी संख्या में स्थित हैं, लेकिन इस मंदिर की अपनी अलग एक विशेषता है वैसे तो पहला सिद्धि विनायक मंदिर मुंबई में भी है.
Sep 2,2022, 23:31 PM IST

Trending news