Neeraj Chopra Marriage: हिमानी के हुए नीरज चोपड़ा! ओलंपिक चैंपियन ने फैंस को अचानक दी खुशखबरी, शेयर किए फोटोज
Advertisement
trendingNow12608460

Neeraj Chopra Marriage: हिमानी के हुए नीरज चोपड़ा! ओलंपिक चैंपियन ने फैंस को अचानक दी खुशखबरी, शेयर किए फोटोज

दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर फैंस को यह खुशखबरी दी है.

Neeraj Chopra Marriage: हिमानी के हुए नीरज चोपड़ा! ओलंपिक चैंपियन ने फैंस को अचानक दी खुशखबरी, शेयर किए फोटोज

Neeraj Chopra Marriage Photos: दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर अचानक फैंस को यह खुशखबरी दी. पिछले कुछ समय से हर कोई यह जानने के लिए इच्छुक था कि यह स्टार एथलीट किस्से शादी करने वाला है या उनकी शादी कब होगी. अब नीरज चोपड़ा ने अचानक से अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैंस को अपनी शादी की गुड न्यूज देकर चौंका दिया. उनकी पत्नी का नाम हिमानी है.

नीरज चोपड़ा ने लिए 7 फेरे

27 साल के नीरज ने 19 जनवरी को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टग्राम पर तीन फोटोज शेयर करते हुए 7 फेरे लेने की जानकारी फैंस तक पहुंचाई. फोटोज में देखा जा सकता है कि नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी हिमानी शादी के जोड़े में मंडप में बैठे हैं. आस-पास उनके परिवार के सदस्य भी नजर आ रहे हैं. एक फोटो नीरज ने अपनी मां के साथ भी पोस्ट की है.

पोस्ट में क्या लिखा?

भारत के इस स्टार एथलीट ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की. हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं, जिसने हमें इस पल तक साथ लाया. प्यार से बंधे हुए, हमेशा खुश रहें. नीरज ♥️ हिमानी.' नीरज के इस पोस्ट पर उनके फैंस और चाहने वाले कमेंट्स कर शुभकामनाएं भी दे रहे हैं. हालांकि, नीरज ने अपनी पत्नी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया है.

टोक्यो में रचा था इतिहास

नीरज चोपड़ा ने टोक्यो में हुए ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था. वह एथलेटिक्स में भारत के लिए मेडल जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने थे. उन्होंने 87.58 मीटर दूर भाला फेंककर यह कमाल किया. इसके बाद पिछले साल 2024 में हुए पेरिस ओलंपिक में अपने नीरज ने सिल्वर मेडल नाम किया और लगातार दो ओलंपिक गेम्स में मेडल जीतने वाले भारतीय भी बने. हाल ही में पेरिस नीरज चोपड़ा को विश्व प्रसिद्ध अमेरिकी पत्रिका ‘ट्रैक एंड फील्ड न्यूज’ द्वारा 2024 में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ पुरुष भाला फेंक खिलाड़ी नामित किया गया. नीरज चोपड़ा 2023 की पुरुष भाला फेंक रैंकिंग में भी टॉप पर रहे थे.

Trending news