IPL में 5 साल बाद खेलने उतरा ये घातक खिलाड़ी, वापसी देख क्रिकेट जगत में मचा तहलका
Advertisement
trendingNow11635983

IPL में 5 साल बाद खेलने उतरा ये घातक खिलाड़ी, वापसी देख क्रिकेट जगत में मचा तहलका

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग में एक खिलाड़ी ने 5 साल बाद वापसी करते हुए धमाकेदार प्रदर्शन किया. इस खिलाड़ी को साल 2018 में खराब खेल के चलते बाहर किया गया था. 

IPL में 5 साल बाद खेलने उतरा ये घातक खिलाड़ी, वापसी देख क्रिकेट जगत में मचा तहलका

LSG vs DC Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के तीसरे मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है. इस  मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स के बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों तक ने काफी शानदार प्रदर्शन किया. वहीं, इस मैच के बाद लखनऊ की टीम का एक खिलाड़ी सुर्खियों में छाए हुआ है. इस खिलाड़ी को आईपीएल में 5 साल बाद खेलने का मौका मिला. खास बात ये रही कि वापसी करते हुए इस खिलाड़ी ने अपने दम पर टीम का जीत दिलाई. 

IPL में 5 साल बाद खेला ये घातक खिलाड़ी

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स की जीत का सबसे बड़े हीरो घातक तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) रहे. मार्क वुड (Mark Wood) ने इस मैच में अपनी रफ्तार का कहर दिखाया और अपने आगे दिल्ली के किसी भी बल्लेबाज की नहीं चलने दी. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मार्क वुड (Mark Wood) ने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन दिए और 5 विकेट हासिल करके क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया. मार्क वुड (Mark Wood) ने पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, सरफराज खान और अक्षर पटेल जैसे धाकड़ खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. वहीं, चेतन सकारिया के रूप में उन्होंने अपना 5वां विकेट हासिल किया. 

एमएस धोनी ने दिखाया था बाहर का रास्ता

मार्क वुड (Mark Wood) ने इस मुकाबले से पहले आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला था. एमएस धोनी की कप्तानी में उन्हें आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला था, लेकिन इस मैच में उन्होंने बिना विकेट लिए 49 रन खर्च किए थे. मार्क वुड (Mark Wood) के इस खराब प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें आईपीएल में आगे खेलने का मौका नहीं मिला था. उन्हें आईपीएल में अपने करियर का दूसरा मैच खेलने के लिए 5 साल का इंतजार करना पड़ा. मार्क वुड पिछले सीजन में ही IPL में वापसी कर सकते थे, लेकिन चोट के चलते वह पिछले सीजन का हिस्सा नहीं बन सके थे. 
 
लखनऊ सुपरजाइंट्स की पहली जीत 

दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच में टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया था. लखनऊ सुपरजाइंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 193 रन बनाए. लखनऊ सुपरजाइंट्स की ओर से ओपनर काइल मेयर्स ने 73 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं, इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन ही बना सकी. लखनऊ की ओर से मार्क वुड ने 5 विकेट और आवेश खान-रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट हासिल किए. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news