IPL 2023: राहुल की लखनऊ को लगा तगड़ा झटका, टीम का सबसे घातक गेंदबाज आईपीएल से होगा बाहर!
Advertisement
trendingNow11667670

IPL 2023: राहुल की लखनऊ को लगा तगड़ा झटका, टीम का सबसे घातक गेंदबाज आईपीएल से होगा बाहर!

IPL 2023: केएल राहुल की कप्तानी में आईपीएल 2023 खेल रही सुपर जाएंट्स के लिए बुरी खबर आई है. टीम का अब तक के सबसे सफल खिलाड़ी ने बीच सीजन में टूर्नामेंट छोड़ने का फैसला कर लिया है. इससे टीम को मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही हैं.

IPL 2023: राहुल की लखनऊ को लगा तगड़ा झटका, टीम का सबसे घातक गेंदबाज आईपीएल से होगा बाहर!

Lucknow Super Ginats: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अब तक 7 खेले मैचों में से 4 में जीत हासिल कर ली है. टीम 8 पॉइंट्स के साथ अंकतालिका में तीसरे नंबर पर है. इस बीच टीम के लिए एक बुरी खबर आई है. टीम का अब तक का सबसे सफल गेंदबाज बीच सीजन में ही टीम का साथ छोड़ देगा.

ये गेंदबाज छोड़ेगा टीम का साथ!

लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए मौजूदा सीजन में अब तक सबसे ज्यादा 11 विकेट लेने वाले गेंदबाज मार्क वुड की टूर्नामेंट छोड़ने की खबरें सामने आई हैं. ईएसपीएन क्रिकइंफो की रपोर्ट के मुताबिक अगर टीम टूर्नामेंट के फाइनल स्टेज में पहुंचने में कामयाब रहती है, तो उन मुकाबलों में इंग्लैंड का ये घातक तेज गेंदबाज खेलता नजर नहीं आएगा. 

इस वजह से नहीं खेलेगा ये खिलाड़ी 

रिपोर्ट में मार्क वुड के ना खेलने के कारण का जिक्र भी किया गया है. दरअसल, मार्क वुड की पत्नी साराह को इसी साल मई के अंत में अपने दूसरे बच्चे होने की पूरी संभावना है, जिसके लिए मार्क वुड इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे. वुड जन्म के समय उपस्थित होने के लिए आने वाले हफ्तों में किसी भी समय भारत से उड़ान भरेंगे. इसके बाद उनके भारत वापस लौटने की कोई भी संभावना नजर नहीं आ रही है. ऐसे में वह आईपीएल 2023 से बाहर हो जाएंगे.

अब तक लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट 

बता दें कि मार्क वुड ने टीम के लिए खेले अब तक 4 मुकाबलों में सबसे 11 विकेट ले लिए हैं. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए अपने डेब्यू मैच में 14 रन देकर 5 विकेट झटके थे. हालांकि, वुड तबीयत ठीक ना होने के चलते टीम के पिछले दो मुकबलों में शामिल नहीं थे. उनकी जगह टीम ने अफगानिस्तान के सीमर नवीन-उल-हक को मौका दिया था. जिन्होंने अपने पहले दो मैचों में अच्छी गेंदबाजी की थी.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news