IPL 2023: KKR के खिलाफ जानबूझकर हारी SRH की टीम! कोच के इस बयान से क्रिकेट जगत में मचा तहलका
Advertisement
trendingNow11681804

IPL 2023: KKR के खिलाफ जानबूझकर हारी SRH की टीम! कोच के इस बयान से क्रिकेट जगत में मचा तहलका

SRH vs KKR: सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच ब्रायन लारा ने IPL के मौजूदा सीजन में छठी हार के लिए अपने बल्लेबाजों को कसूरवार ठहराते हुए कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें नहीं हराया बल्कि वह खुद हारे. जीत के लिए 172 रनों के लक्ष्य के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद पांच रन से मुकाबला हार गई. 

IPL 2023: KKR के खिलाफ जानबूझकर हारी SRH की टीम! कोच के इस बयान से क्रिकेट जगत में मचा तहलका

IPL 2023 News: सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच ब्रायन लारा ने IPL के मौजूदा सीजन में छठी हार के लिए अपने बल्लेबाजों को कसूरवार ठहराते हुए कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें नहीं हराया बल्कि वह खुद हारे. जीत के लिए 172 रनों के लक्ष्य के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद पांच रन से मुकाबला हार गई. अब वह दस टीमों में नौवें स्थान पर है जबकि केकेआर आठवें स्थान पर है.

KKR के खिलाफ जानबूझकर हारी SRH की टीम!

सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच ब्रायन लारा ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘हमने पावरप्ले में विकेट गंवाए जिससे उबर ही नहीं सके. हमने हेनरिक क्लासेन को पारी संभालने के लिए कहा. वह छठे नंबर पर उतरते हैं और उससे पहले पांच बेहतरीन खिलाड़ी हैं. हेनरिक क्लासेन के लिए यह कठिन था.’ ब्रायन लारा ने कहा, ‘बल्लेबाजों के लिए मददगार पिच पर ऐसे मैच जीतने का तरीका आना चाहिए लेकिन हम जीत नहीं सके. हमें साझेदारियों पर फोकस करना होगा. आक्रामक होना अच्छी बात है, लेकिन मैच जीतने के लिए ठहरकर खेलना भी जरूरी है.’

कोच के इस बयान से क्रिकेट जगत में मचा तहलका

ब्रायन लारा ने KKR के स्पिनरों सुनील नरेन और वरूण चक्रवर्ती की तारीफ करते हुए कहा,‘वे शानदार स्पिनर हैं. हमने देखा है कि टूर्नामेंट में स्पिनरों की भूमिका अहम होती है. सुनील नरेन और वरूण चक्रवर्ती जैसे स्पिनर विश्व स्तरीय हैं. हम मैच में बने हुए थे, लेकिन हमने खुद मैच गंवाया.’ केकेआर के स्पिनर चक्रवर्ती ने कहा कि सीमारेखा की तरफ लंबे शॉट लगाने के लिए सनराइजर्स के बल्लेबाजों को उकसाने की उनकी रणनीति कामयाब रही. वरूण चक्रवर्ती ने कहा,‘काफी दबाव तो था लेकिन नीतीश मुझसे एक ही बात कर रहा था कि सीमारेखा की तरह खेलने के लिए ललचाओ. हमने वही किया और यह महत्वपूर्ण जीत मिली.’

ये भी पढ़ें

1. IPL 2023: मुंबई इंडियंस को मिली असंभव सी दिखने वाली जीत, रोहित ने इस खिलाड़ी को बताया सबसे बड़ा मैच विनर
2. ICC WTC Final 2023: टीम इंडिया में 1 साल बाद अचानक होगी इस खूंखार खिलाड़ी की एंट्री! जिता देगा WTC Final
3. IPL 2023 SRH vs KKR Live: कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए करो या मरो का मुकाबला, आज हारते ही हो जाएगा गेम ओवर
4.  IPL 2023: रोहित शर्मा के नाम जुड़ा IPL के इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, फैंस को भी नहीं होगा यकीन
5.  IPL 2023: गंभीर और कोहली से भी ज्यादा खतरनाक थी ये लड़ाई, जान जाने की आ जाती नौबत!
6. IPL 2023: विराट से झगडे़ के बाद फिर टूटा गंभीर का सब्र, अपने इस ट्वीट से मचा दिया बवाल
7. IPL 2023 के बीच में आया गेंदबाजों का सबसे बड़ा दुश्मन, KKR की टीम में हुआ शामिल  
8. Team India: सचिन की इस चूक के कारण टीम इंडिया के कप्तान नहीं बन पाए युवराज सिंह, यूं टूट गया सपना
9.  Shahid Afridi: विराट से बदतमीजी करने वाले खिलाड़ी के सपोर्ट में उतरे अफरीदी, कर दिया कांच की तरह चुभने वाला कमेंट
10.  IPL 2023: जीत की भूखी है KKR की टीम, हैदराबाद के खिलाफ उतारेगी अपनी ये Playing 11!

 

Trending news