Captain Statement: ना हम बेस्ट, ना ही लायक... IPL से बाहर होने पर कप्तान डुप्लेसी का तहलका मचा देने वाला बयान!
Advertisement

Captain Statement: ना हम बेस्ट, ना ही लायक... IPL से बाहर होने पर कप्तान डुप्लेसी का तहलका मचा देने वाला बयान!

RCB Captain: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर से टूट गया. उसे गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने रविवार रात खेले गए मुकाबले में अंतिम ओवर में हरा दिया. अब आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने बयान दिया है.

faf du plessis statement

RCB Captain Faf Du Plessis Statement : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम एक बार फिर से आईपीएल सीजन से खाली हाथ लौट गई. उसका आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर से टूट गया, जब रविवार को गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने उसे अंतिम ओवर में हरा दिया. अब आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी (Faf Du Plessis) ने बड़ा बयान दिया है.

ना हम बेस्ट, ना ही लायक

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने आईपीएल अभियान खत्म होने के बाद कहा कि मौजूदा सीजन में उनकी टीम प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ टीमों में नहीं थी और वे प्लेऑफ में जगह बनाने के हकदार नहीं थे. आरसीबी का अभियान रविवार को गुजरात टाइटंस के हाथों 6 विकेट की हार के साथ खत्म हुआ. टीम अगर इस मुकाबले को जीतने में सफल रहती तो मुंबई इंडियंस की जगह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाती. आरसीबी की टीम ने अभी तक एक बार भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है.

हमारा प्रदर्शन प्लेऑफ में...

आरसीबी की ओर से सोमवार को जारी वीडियो में डुप्लेसी ने कहा, ‘मैं बहुत निराश हूं कि हमारा सीजन यहीं खत्म हो गया. अपने प्रदर्शन पर अगर हम ईमानदारी से नजर डालें तो हम प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक नहीं थे. हम भाग्यशाली थे कि पूरे सीजन के दौरान कुछ शानदार प्रदर्शन देखने को मिले. आप 14-15 मैचों में एक टीम के तौर पर या समग्र रूप से देखेंगे तो हमारा प्रदर्शन प्लेऑफ में पहुंचने के लायक नहीं था.’

इन खिलाड़ियों की तारीफ 

शुभमन गिल के शतक के दम पर गुजरात टाइटंस ने 5 गेंद शेष रहते ही जीत के लिए 198 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया. इससे पहले विराट कोहली ने भी इसी मुकाबले में शतक जड़ा था जो लीग में उनकी 7वीं सेंचुरी रही. डुप्लेसी ने कहा, ‘इससे (हार) दुख हो रहा है. हमने पूरी कोशिश की लेकिन दुर्भाग्य से जीत से दूर रह गए. ग्लेन मैक्सवेल की फॉर्म हमारे लिए सकारात्मक चीज रही. मेरी और कोहली के बीच साझेदारी में निरंतरता रही. हमने लगभग हर मुकाबले में अर्धशतकीय साझेदारी की. पेसर मोहम्मद सिराज के लिए यह शानदार सीजन रहा.'

Trending news