CSK Captain: भारत के करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों को जश्न मनाने के कई मौके देने वाले महेंद्र सिंह धोनी अब केवल आईपीएल में खेलते हैं. धोनी की कप्तानी में भारत ने दोनों फॉर्मेट में वर्ल्ड कप जीते और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 ट्रॉफी. बहुत से फैंस को लगता है कि ये धोनी का आईपीएल में आखिरी सीजन है. इस बीच सीएसके टीम के ही एक दिग्गज ने कप्तानी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.
Trending Photos
Chennai Super Kings Captaincy: महेंद्र सिंह धोनी, ये केवल एक नाम नहीं है, बहुत सारे क्रिकेट फैंस के लिए उम्मीदें, यादें और भगवान तक... धोनी ने भारत के करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों को जश्न के कई मौके दिए हैं. आईसीसी की तीन ट्रॉफी, भारत के लिए दोनों फॉर्मेट में वर्ल्ड कप, चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल में 4 बार खिताब और भी ना जाने क्या-क्या. धोनी ने अपनी कप्तानी में बहुत कुछ जीता है. अब वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद केवल आईपीएल में खेलते हैं और सीएसके की कप्तानी संभाल रहे हैं. बहुत से फैंस को लगता है कि ये धोनी का आईपीएल में आखिरी सीजन है. हालांकि आधिकारिक कुछ भी नहीं. इस बीच सीएसके टीम के ही एक दिग्गज ने कप्तानी को लेकर बयान दिया है.
कौन होगा धोनी का उत्तराधिकारी?
आईपीएल का 16वां सीजन (IPL-2023) जारी है. इसी बीच अनुभवी ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) का बयान आया है. मोईन का मानना है कि इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) भविष्य में महेंद्र सिंह धोनी के उत्तराधिकारी के रूप में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम चेन्नई सुपर किंग्स की बागडोर संभाल सकते हैं. इंग्लैंड के इस अनुभवी खिलाड़ी ने स्टोक्स के एक भारतीय खिलाड़ी को भी नेतृत्वकर्ता के रूप में बताया.
एक और खिलाड़ी है लाइन में
मोईन ने आगे कहा कि स्टोक्स के अलावा युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के पास भी भविष्य में टीम की कमान संभालने की क्षमता है. बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के खिलाड़ियों की नीलामी में स्टोक्स पर 16.25 करोड़ रुपये खर्च किए थे. ये दर्शाता है कि फ्रेंचाइजी इस वर्ल्ड कप विजेता ऑलराउंडर को धोनी के संभावित उत्तराधिकारी के रूप में देख रही है.
जमकर की फ्रेंचाइजी की तारीफ
वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर मोईन ने क्रिकइन्फो से कहा, 'वह (स्टोक्स) वास्तव में आईपीएल में खेलने का आनंद ले रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ऐसी फ्रेंचाइजी है जहां आप आते हैं और खुद ही परिस्थितियों का आनंद लेते हैं. वास्तव में इस फ्रेंचाइजी के लिए खेलना आप खुद पसंद करते हैं. वह (स्टोक्स) अपने अनुभव के कारण टीम के अहम सदस्य हैं.’
'धोनी कुछ समय के लिए रहेंगे कप्तान'
मोईन ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि भविष्य में इसकी संभावना (स्टोक्स को CSK की कप्तानी) है क्योंकि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. एमएस अभी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं और वह कुछ समय के लिए कप्तान रहेंगे. भविष्य में कप्तान के लिए हमारे पास कुछ और विकल्प हैं. ऋतुराज एक शानदार खिलाड़ी हैं जो जिम्मेदारी उठाना पसंद करते हैं. यह इस बात पर निर्भर करता है कि फ्रेंचाइजी क्या चाहती है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|