नीरज चोपड़ा ने कैसे गुपचुप की शादी? चाचा ने खोला राज, अब भरी विदेश की उड़ान
Advertisement
trendingNow12609772

नीरज चोपड़ा ने कैसे गुपचुप की शादी? चाचा ने खोला राज, अब भरी विदेश की उड़ान

Neeraj Chopra: भारतीयों के दिल की धड़कन नीरज चोपड़ा की शादी के चर्चे कई बार हुए. लेकिन जब यह मौका आया तो गोल्डन ब्वॉय ने किसी को भनक भी नहीं लगने दी. शादी की खबर सुनकर हर कोई हैरान रह गया. अब चाचा ने उनकी शादी को लेकर बड़ा राज खोल दिया है.

 

Neeraj Chopra

Neeraj Chopra Marriage: भारतीयों के दिल की धड़कन नीरज चोपड़ा की शादी के चर्चे कई बार हुए. लेकिन जब यह मौका आया तो गोल्डन ब्वॉय ने किसी को भनक भी नहीं लगने दी. शादी की खबर सुनकर हर कोई हैरान रह गया. अब चाचा ने उनकी शादी को लेकर बड़ा राज खोल दिया है. हालांकि, राष्ट्रीय महासंघ को उनकी शादी की खबर थी, लेकिन चुप्पी नहीं तोड़ी. नीरज चोपड़ा के करीबी मित्रों को भी इसकी भनक नहीं लगी.

किससे हुई नीरज की शादी?

नीरज चोपड़ा ने अमेरिका में रहने वाली टेनिस खिलाड़ी और कोच हिमानी मोर के साथ सात फेरे लिए. उन्होंने अपनी शादी का ऐलान 48 घंटे बाद किया. नीरज ने अपनी शादी की तस्वीरें साझा कर सभी को हैरान कर दिया था. इस विवाह समारोह में बस दोनों परिवारों ने ही हिस्सा लिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने एक करोड़ से अधिक ‘फॉलोअर्स’ को भी हैरानी में डाल दिया जो यह समझ नहीं पा रहे थे कि उन्होंने ऐसा कैसे कर दिया.

क्या बोले नीरज के चाचा?

नीरज की शादी पर उनके चाचा भीम चोपड़ा ने बात की. उन्होंने पीटीआई से कहा, 'नीरज और हिमानी पहले से एक दूसरे को जानते थे. वह लगभग दो साल पहले कुछ मित्रों के जरिए एक दूसरे से मिले थे. दोनों परिवार भी पिछले कुछ समय से एक दूसरे को जानते हैं. शादी में केवल दोनों परिवारों के सदस्य ही शामिल हुए थे क्योंकि नीरज भी ऐसा ही चाहते थे और दोनों परिवार भी ऐसा ही चाहते थे। यह जोड़ा अब विदेश रवाना हो चुका है.'

ये भी पढ़ें... सालभर से रिंकू सिंह का विधायक की बेटी से चल रहा अफेयर, फिल्मी है लव स्टोरी, अब बजेगी शहनाई

कहां हुई नीरज की शादी?

नीरज चोपड़ा का विवाह समारोह हरियाणा में पानीपत के पास खंडरा गांव में उनके घर पर नहीं हुआ. समारोह के स्थल का पता नहीं लग पाया लेकिन यह हिमाचल प्रदेश का कोई स्थान था. नीरज और हिमानी पिछले कुछ समय से एक दूसरे के करीब थे लेकिन उन्होंने इसकी भनक किसी को नहीं लगने दी. हिमानी सोनीपत के पास लारसौली की रहने वाली है, जो नई दिल्ली से मुश्किल से 75 किमी दूर है. वह टेनिस खिलाड़ी हैं और उन्होंने 2018 में राष्ट्रीय रैंकिंग के एकल वर्ग में अपनी सर्वोच्च रैंकिंग 42 हासिल की थी.

Trending news