ऑस्ट्रेलियन ओपन से खुशखबरी! क्वार्टर फाइनल में पहुंचे रोहन बोपन्ना, कोको गॉफ और सबालेंका भी जीतीं
Advertisement
trendingNow12607803

ऑस्ट्रेलियन ओपन से खुशखबरी! क्वार्टर फाइनल में पहुंचे रोहन बोपन्ना, कोको गॉफ और सबालेंका भी जीतीं

Australian Open: अनुभवी भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए. बोपन्ना ने अपनी चीन की जोड़ीदार शुआई झांग ने रविवार को मेलबर्न में दूसरे दौर के मैच में वॉकओवर मिलने के बाद मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान बना लिया.

ऑस्ट्रेलियन ओपन से खुशखबरी! क्वार्टर फाइनल में पहुंचे रोहन बोपन्ना, कोको गॉफ और सबालेंका भी जीतीं

Australian Open: अनुभवी भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए. बोपन्ना ने अपनी चीन की जोड़ीदार शुआई झांग ने रविवार को मेलबर्न में दूसरे दौर के मैच में वॉकओवर मिलने के बाद मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान बना लिया. बोपन्ना और शुआई का मुकाबला चौथी वरीयता प्राप्त अमेरिका के टेलर टाउनसेंड और मोनाको के ह्यूगो निस से था, लेकिन भारतीय-चीनी जोड़ी कोर्ट पर उतरे बिना ही क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई.

क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं कोको गॉफ

दूसरी ओर, महिला सिंगल्स में नंबर 3 वरीयता प्राप्त अमेरिका की कोको गॉफ क्वार्टरफाइनल में पहुंच गईं. उन्होंने रॉड लेवर एरिना में नई मां बेलिंडा बेनसिक पर 5-7, 6-2, 6-1 से जीत दर्ज की. गॉफ ने स्विट्जरलैंड की 2021 ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बेनसिक के खिलाफ अपने राउंड-ऑफ-16 मैच में सीजन का अपना पहला सेट गंवा दिया. हालांकि, अमेरिकी खिलाड़ी ने जोरदार वापसी करते हुए 2 घंटे और 26 मिनट में जीत दर्ज की और अपने 2025 के जीत-हार के रिकॉर्ड को 9-0 तक बढ़ाया.

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में क्या होगी Playing XI? इन प्लेयर्स की खुलेगी किस्मत! कुर्बानी देने के लिए तैयार रहें ये खिलाड़ी

कोको गॉफ के नाम खास उपलब्धि

वह 2012-2013 में विक्टोरिया अजारेंका के बाद से एक सीजन में लगातार 9-0 की शुरुआत करने वाली पहली महिला भी बनीं. डब्ल्यूटीए के अनुसार, 20 वर्षीय गॉफ 1992-1993 में मोनिका सेलेस के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाली सबसे कम उम्र की महिला भी हैं. 2023 यूएस ओपन चैंपियन गॉफ ने प्रमुख आयोजनों में सफलता की अपनी विरासत को आगे बढ़ाते हुए अपने आठवें करियर ग्रैंड स्लैम क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. इस सदी में अब तक केवल मारिया शारापोवा (12), सेरेना विलियम्स और किम क्लिस्टर्स (नौ-नौ) ने 21 वर्ष की आयु से पहले गॉफ से अधिक महिला एकल ग्रैंड स्लैम क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई है.

ये भी पढ़ें: मनु भाकर के घर टूटा दुखों का पहाड़, सड़क दुर्घटना में परिवार के 2 सदस्यों की चली गई जान

डिफेंडिंग चैंपियन सबालेंका को मिली शानदार जीत

एक अन्य मैच में, डिफेंडिंग चैंपियन आर्यना सबालेंका ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं. सबालेंका ने मेलबर्न पार्क पर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 14वीं वरीयता प्राप्त मीरा एंड्रीवा को 6-1, 6-2 से हराया. इस तरह से ऑस्ट्रेलियाई ओपन में अपनी जीत का सिलसिला 18 मैचों तक बढ़ाया. ऑस्ट्रेलियाई ओपन के महिला एकल में लगातार तीन खिताब जीतने वाली आखिरी खिलाड़ी मार्टिना हिंगिस थीं, जिन्होंने 1997 से 1999 तक यह कारनामा किया था.

Trending news