Video: फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा, आसमान से बरसी आफत, प्लेयर की हो गई मौत
Advertisement
trendingNow12500944

Video: फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा, आसमान से बरसी आफत, प्लेयर की हो गई मौत

Lightning Strike During Peru Local Match: फुटबॉल मैच के दौरान हाल के समय में कई बड़े हादसे हुए हैं. कभी किसी प्लेयर को हार्ट अटैक आ गया तो कभी किसी का पैर टूट गया. अब कुछ ऐसा हुआ है जिसने सबको हैरान कर दिया.

Video: फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा, आसमान से बरसी आफत, प्लेयर की हो गई मौत

Lightning Strike During Peru Local Match: फुटबॉल मैच के दौरान हाल के समय में कई बड़े हादसे हुए हैं. कभी किसी प्लेयर को हार्ट अटैक आ गया तो कभी किसी का पैर टूट गया. अब कुछ ऐसा हुआ है जिसने सबको हैरान कर दिया.  पेरू में एक दुखद घटना घटी है. एक फुटबॉल मैच के दौरान बिजली गिरने से एक खिलाड़ी की मौत हो गई. कई अन्य फुटबॉलर घायल हो गए. इस घटना ने फुटबॉल जगत को शोक में डाल दिया है.

बिजली गिरने से हुई मौत

39 वर्षीय खिलाड़ी जोस ह्यूगो डे ला क्रूज मेजा की चिलका में आयोजित एक क्षेत्रीय टूर्नामेंट के दौरान बिजली गिरने से मौत हो गई. यह मैच दो स्थानीय टीमों जुवेंटुड बेलाविस्ता और फैमिलिया चोक्का के बीच खेला जा रहा था. मैच के 22 मिनट में जुवेंटुड बेलाविस्ता 2-0 से आगे थी, तभी तूफान के कारण खेल को अचानक रोक दिया गया.

ये भी पढ़ें: India Test Captain: रोहित शर्मा के बाद कौन होगा टेस्ट में कप्तान? दिग्गज क्रिकेटर ने लिया चौंकाने वाला नाम

40 वर्षीय गोलकीपर जुआन चोक्का भी झूलसे

डे ला क्रूज मेजा बिजली गिरने के बाद चेहरे के बल मैदान पर गिर पड़े, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों में दहशत फैल गई. इस खराब मौसम में डे ला क्रूज मेजा के साथ-साथ पांच अन्य लोग भी बिजली गिरने से घायल हो गए. इनमें फैमिलिया चोक्का के 40 वर्षीय गोलकीपर जुआन चोक्का लाक्ता भी शामिल थे. वह गंभीर रूप से झुलस गए और उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. अन्य घायलों में 16 और 19 वर्ष के दो किशोर और 24 वर्षीय क्रिस्टियन सेसर पितुय काहुआना शामिल थे.उनकी स्थिति स्थिर बताई गई है.

 

 

ये भी पढ़ें: Analysis: ऑस्ट्रेलिया से विराट को खास 'प्यार', 8 टीमों के खिलाफ औसत 40 से ज्यादा, हैरान करने वाले हैं रिकॉर्ड

इंडोनेशिया की घटना आई याद

यह घटना इस साल इंडोनेशिया में हुई एक और त्रासदी की याद दिलाती है, जहां 35 वर्षीय फुटबॉल खिलाड़ी सेप्टाइन रहर्जा की पश्चिम जावा के बांडुंग में एक फ्रेंडली मैच के दौरान बिजली गिरने से मौत हो गई थी. वह मैदान पर गिर पड़े और अस्पताल ले जाए जाने के बावजूद जलने के कारण उनकी मौत हो गई.

Trending news