WTC Points Table Latest Update: ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 10 विकेट की शानदार जीत के साथ वापसी की. पिंक बॉल से खेले गए मैच में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के समीकरण भी बदल गए.
Trending Photos
WTC Points Table Latest Update: ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 10 विकेट की शानदार जीत के साथ वापसी की. पिंक बॉल से खेले गए मैच में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इस बॉल से खेलना हमेशा से ही भारत के लिए मुश्किल भरा रहा है. वह पिछले ढाई साल से कोई भी मैच इस गेंद से नहीं खेला था. मददगार परिस्थितियों में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भारत की कमजोर बल्लेबाजी लाइन-अप के सामने बहुत अच्छे साबित हुए. इस मैच में हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के समीकरण भी बदल गए.
तीसरे नंबर पर खिसका भारत
इस हार का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) अंक तालिका में भारत की स्थिति पर बड़ा असर पड़ा है. दो बार फाइनल में पहुंचने वाली टीम अब तीसरे स्थान पर खिसक गई है. हार के बाद भारत का अंक प्रतिशत (PCT) घटकर 57.29 रह गया है और अब फाइनल में पहुंचने की राह कठिन हो गई है. दूसरी ओर, पर्थ में एक झटके के बाद ऑस्ट्रेलिया फिर से दावेदारी में है. अब 60.71 PCT के साथ वह पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: 14 दिन में अर्श से फर्श पर टीम इंडिया...एडिलेड में थम गया जीत का सिलसिला, 47 महीने बाद ऑस्ट्रेलिया में हारे
भारत का समीकरण
भारत के पास मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में तीन मैच बचे हैं और उसे तीनों मैच जीतने होंगे. अब भारत ऑस्ट्रेलिया में कोई भी गलती नहीं कर सकता. अगर टीम इंडिया अपने बचे हुए तीनों मैच जीत जाती है, तो पीसीटी 64.03 पर पहुंच जाएगा. हालांकि, इसके बाद भी फाइनल में जगह पक्की नहीं हो पाएगी. श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके साउथ अफ्रीका की टीम पीछे लगी हुई है.
THE WTC POINTS TABLE...!!! pic.twitter.com/wMp6wsk6yM
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 8, 2024
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड में टीम इंडिया ने किया बेड़ागर्क, ये रहे हार के 5 बड़े कारण
ऑस्ट्रेलिया की राह आसान
ऑस्ट्रेलिया यदि अपने शेष पांच मैचों में से तीन जीत जाता है (भारत के खिलाफ तीन और श्रीलंका के खिलाफ दो) तो वह फाइनल में पहुंच जाएगा. वहीं, साउथ अफ्रीका अगर तीनों मैच (एक श्रीलंका और दो पाकिस्तान के खिलाफ) में जीत जाता है तो उसका पीसीटी 69 से अधिक हो सकता है. ऐसी स्थिति में भारत के पास एकमात्र मौका अपने शेष तीन मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया की संभावनाओं को कम करना है.