World Cup: वर्ल्ड कप के लिए अचानक टीम का ऐलान, 2 साल बाद टीम में हुई इस धाकड़ पेसर की वापसी
Advertisement
trendingNow11869985

World Cup: वर्ल्ड कप के लिए अचानक टीम का ऐलान, 2 साल बाद टीम में हुई इस धाकड़ पेसर की वापसी

World Cup Squad: भारत की मेजबानी में इस साल वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) खेला जाना है. इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें 2 साल बाद एक धाकड़ पेसर की वनडे फॉर्मेट में वापसी हुई है.

World Cup: वर्ल्ड कप के लिए अचानक टीम का ऐलान, 2 साल बाद टीम में हुई इस धाकड़ पेसर की वापसी

World Cup Squad Announced: भारत की मेजबानी में इस साल 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) खेला जाना है. इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए अफगानिस्तान ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम में 2 साल बाद एक धाकड़ पेसर की वनडे फॉर्मेट में वापसी हुई है.

15 सदस्यीय टीम का ऐलान

अफगानिस्तान ने अगले महीने भारत में शुरु हो रहे वनडे वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. टीम में तेज गेंदबाज नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) की वापसी हुई है. नवीन उल हक ने दो साल के बाद पहली बार वनडे टीम में जगह बनाई. उन्होंने अंतिम बार वनडे इंटरनेशनल मैच जनवरी 2021 में खेला था. वह 7 वनडे में 14 विकेट झटक चुके हैं जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42 रन देकर 4 विकेट चटकाना रहा.

इस स्टार को मिली कप्तानी

मिडिल ऑर्डर में खेलने वाले बल्लेबाज हशमतुल्लाह शाहिदी वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान टीम की अगुआई करेंगे. नवीन उल हक के अलावा तेज गेंदबाजी आक्रमण में फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान और अजमतुल्लाह उमरजई शामिल हैं. स्पिन आक्रमण की अगुआई राशिद खान (Rashid Khan) करेंगे जिसमें मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान और नूर अहमद उनका साथ निभाएंगे. 

इन प्लेयर्स को नहीं मिली जगह

बल्लेबाजी में टॉप ऑर्डर में रहमनुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान और रहमत शाह शामिल हैं जबकि कप्तान शाहिदी और नजीबुल्लाह जदरान मिडिल ऑर्डर में होंगे. करीम जनत, मोहम्मद सलीम, शरफुद्दीन अशरफ और सुलीमान सफी को वर्ल्ड कप टम में जगह नहीं मिली है.

अफगानिस्तान की टीम इस प्रकार है : हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जदरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान और नवीन उल हक. (एजेंसी से इनपुट)

Trending news