रोहित के बाद विराट का रणजी मैच खेलना कंफर्म, कोच ने खत्म किया सस्पेंस, कब और किससे है मुकाबला?
Advertisement
trendingNow12610068

रोहित के बाद विराट का रणजी मैच खेलना कंफर्म, कोच ने खत्म किया सस्पेंस, कब और किससे है मुकाबला?

Virat Kohli: इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा नाम कमाने के बाद अब रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की किस्मत का पहिया घूम गया है. सालों पहले घरेलू क्रिकेट छोड़ गए रोहित-कोहली एक बार फिर रणजी में वापसी करने को मजबूर हैं. 

 

Virat and Rohit

Virat Kohli: इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा नाम कमाने के बाद अब रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की किस्मत का पहिया घूम गया है. सालों पहले घरेलू क्रिकेट छोड़ गए रोहित-कोहली एक बार फिर रणजी में वापसी करने को मजबूर हैं. खराब फॉर्म के चलते रोहित-कोहली को काफी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था. अब बीसीसीआई के सख्त आदेश के चलते रणजी मैच खेलते नजर आएंगे. रोहित का मुंबई में खेलना कंफर्म हुआ जबकि कोहली पर भी सस्पेंस खत्म हो चुका है. 

12 साल बाद होगी कोहली की वापसी

विराट कोहली 2012 के बाद रणजी ट्रॉफी में अपना पहला मैच खेलने के लिए तैयार हैं. उन्होंने 30 जनवरी से यहां रेलवे के खिलाफ होने वाले दिल्ली के मुकाबले के लिए खुद को उपलब्ध रखा है. कोहली गर्दन में खिंचाव के कारण सौराष्ट्र के खिलाफ नहीं खेलेंगे जो 23 जनवरी से शुरू होगा. लेकिन उन्होंने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) को सूचित कर दिया है कि वह टीम के रणजी ट्रॉफी के आखिरी लीग मैच में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे.

कोच ने किया कंफर्म

दिल्ली के मुख्य कोच सरनदीप सिंह ने पीटीआई से कहा, 'विराट ने डीडीसीए अध्यक्ष (रोहन जेटली) और टीम प्रबंधन को बता दिया है कि वह रेलवे के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध हैं.' भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया में श्रृंखला हारने के बाद अपने अनुबंधित क्रिकेटरों के लिए फिटनेस से जुड़ी कोई समस्या नहीं होने पर घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया है.

ये भी पढ़ें... हरभजन की बड़ी भविष्यवाणी, चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल करेंगे भारत के ये 4 खिलाड़ी, भारत रच देगा इतिहास

10 साल बाद उतरेंगे रोहित

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने भी जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ मुकाबले के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करेंगे जबकि रोहित शर्मा की भी स्क्वाड में वापसी हो चुकी है. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल और शार्दुल ठाकुर जैसे प्लेयर्स भी मुंबई टीम का हिस्सा हैं. 

Trending news