Vijay Hazare Trophy का फाइनल आज, कर्नाटक के काल बनेंगे करुण नायर! विदर्भ का पलड़ा भारी
Advertisement
trendingNow12605976

Vijay Hazare Trophy का फाइनल आज, कर्नाटक के काल बनेंगे करुण नायर! विदर्भ का पलड़ा भारी

कर्नाटक और विदर्भ के बीच आज दोपहर 1:30 बजे से विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में विदर्भ का पलड़ा भारी रहने की उम्मीद है, क्योंकि उसके कप्तान करुण नायर मौजूदा समय में बेहद कातिलाना फॉर्म में चल रहे हैं.

Vijay Hazare Trophy का फाइनल आज, कर्नाटक के काल बनेंगे करुण नायर! विदर्भ का पलड़ा भारी

कर्नाटक और विदर्भ के बीच आज दोपहर 1:30 बजे से विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में विदर्भ का पलड़ा भारी रहने की उम्मीद है, क्योंकि उसके कप्तान करुण नायर मौजूदा समय में बेहद कातिलाना फॉर्म में चल रहे हैं. करुण नायर इन दिनों रनों और शतकों की आग उगल रहे हैं. करुण नायर मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में अभी तक 7 पारियों में 752 की औसत से 752 रन बना चुके हैं. करुण नायर ने इस दौरान 5 शतक ठोके हैं.

फिर आएगा शतक का तूफान

विदर्भ के कप्तान करुण नायर इतने जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं कि रिकॉर्ड पांचवीं बार विजय हजारे ट्रॉफी खिताब जीतने के लिए कर्नाटक को फाइनल में सबसे पहले उनके बल्ले पर अंकुश लगाना होगा. करुण नायर ने अब तक 112*, 44*, 163*, 111*, 112, 122* और 88* रन की पारियां खेली है, जिनमें एक को छोड़कर सभी पारियां नाबाद रही हैं. करुण नायर के टूर्नामेंट में अब तक 752 रन हो गए हैं.

कर्नाटक के काल बनेंगे करुण नायर!

विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में किसी कप्तान के यह सर्वाधिक रन हैं. करुण नायर ने महाराष्ट्र के ऋतुराज गायकवाड़ का 660 रन का रिकॉर्ड तोड़ा, जो उन्होंने 2022-23 सीजन में बनाया था. करुण नायर के पास टूर्नामेंट के एक सीजन में सर्वाधिक रन का नारायण जगदीशन का 2022-23 में बनाया 830 रन का रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका है.

दांव पर ट्रॉफी

कर्नाटक की टीम पूरी कोशिश करेगी कि करुण नायर 79 रन बनाकर वह रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए, क्योंकि उसे भली भांति पता है कि अच्छी शुरुआत का मौका देने पर करुण नायर कितने भारी पड़ सकते. करुण नायर को टॉप ऑर्डर से ध्रुव शोरे और यश राठौड़ से भी अच्छा सहयोग मिला है जो 384 रन बना चुके हैं. कर्नाटक इस तिकड़ी को जल्दी आउट करना चाहेगा, चूंकि विदर्भ के मध्यक्रम और निचले क्रम के बल्लेबाजों को अभी तक ज्यादा कुछ करना नहीं पड़ा है.

कर्नाटक के पास श्रेयस गोपाल और प्रसिद्ध कृष्णा

कर्नाटक के पास वासुकी कौशिक (15 विकेट ) और अभिलाष शेट्टी (14 विकेट) जैसे तेज गेंदबाज हैं. वहीं लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल 18 विकेट ले चुके हैं. भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के आने से आक्रमण और मजबूत हुआ है. कर्नाटक के बल्लेबाज खासकर कप्तान मयंक अग्रवाल भी फॉर्म में हैं जो चार शतक समेत 619 रन बना चुके हैं. 21 साल के रविचंद्रन एस (340), केवी अनीश (417) और विकेटकीपर केएल श्रीजित (225) ने भी अच्छा योगदान दिया है. देवदत्त पडिक्कल भी पिछले दो मैचों में 102 और 86 रन बना चुके हैं.

Trending news