ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगा. ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है.
Trending Photos
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगा. ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. 50 ओवर के वर्ल्ड कप के बाद सबसे बड़ा दर्जा ICC चैंपियंस ट्रॉफी का होता है. इसे एक तरह से मिनी वर्ल्ड कप भी कहा जाता है. BCCI ने इस अहम ICC टूर्नामेंट के लिए एक खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका देकर अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है.
इस खिलाड़ी को मौका देकर सेलेक्टर्स ने किया ब्लंडर
अपने फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से ये खिलाड़ी ICC चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की नैया डुबो सकता है. इन दिनों ये खिलाड़ी बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहा है. अगर भारतीय टीम मैनेजमेंट इस खिलाड़ी को चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान Playing XI में शामिल करती है तो इसका बड़ा नुकसान टीम इंडिया को झेलना पड़ सकता है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रवींद्र जडेजा को चुनकर अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारने का काम किया है. रवींद्र जडेजा अब टीम इंडिया के लिए कंसिस्टेंसी के साथ बढ़िया प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी नहीं रहे हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी में बन सकता है सबसे बड़ा विलेन
रवींद्र जडेजा को मौका देकर भारतीय टीम मैनेजमेंट ने बड़ा रिस्क लिया है. रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे मैच 19 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के दौरान खेला था. रवींद्र जडेजा उस मैच में एक भी विकेट नहीं ले पाए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल का ये मैच भारत 6 विकेट से हार गया था. पिछली 2 वनडे पारियों में रवींद्र जडेजा को एक भी विकेट नसीब नहीं हुआ है. बल्लेबाजी में भी इस ऑलराउंडर का बुरा हाल है. रवींद्र जडेजा पिछली 19 वनडे पारियों में एक भी फिफ्टी नहीं लगा पाए हैं.
वनडे में औसत प्रदर्शन
रवींद्र जडेजा ने वनडे इंटरनेशनल में अपना आखिरी अर्धशतक 2 दिसंबर 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमाया था. रवींद्र जडेजा ने इस मैच में नाबाद 66 रन बनाए थे. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में भी रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया के लिए बेहद खराब प्रदर्शन किया था. रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 टेस्ट पारियों में केवल 4 विकेट ही निकाले. इस ऑलराउंडर ने इसके अलावा बल्ले से 6 टेस्ट पारियों में केवल 135 रन ही बटोरे.
कोई और अच्छा ऑप्शन हो सकता था
ऐसे में रवींद्र जडेजा से चैंपियंस ट्रॉफी में किसी भी तरह का कमाल करने की उम्मीद करना बहुत गलत होगा. रवींद्र जडेजा की जगह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नीतीश रेड्डी जैसे मीडियम पेस ऑलराउंडर को मौका दिया जा सकता था, क्योंकि स्पिन डिपार्टमेंट में भारत के पास कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर के विकल्प तो हैं ही. रवींद्र जडेजा की जगह नीतीश रेड्डी होते तो टीम इंडिया को अच्छा बैलेंस मिलता. रवींद्र जडेजा की तुलना में नीतीश रेड्डी बेहतर ऑलराउंडर हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल.