ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बात की जानकारी दी है कि किन-किन खिलाड़ियों को आईसीसी के इस मेगा इवेंट के लिए चुना गया है.
Trending Photos
Team India Squad Announced: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बात की जानकारी दी है कि किन-किन खिलाड़ियों को आईसीसी के इस मेगा इवेंट के लिए चुना गया है. रोहित शर्मा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. रोहित शर्मा से फैंस को बड़ी उम्मीदें हैं, क्योंकि पिछले साल ही उन्होंने भारत को 2024 टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दिलाई थी. अब रोहित शर्मा का टारगेट भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जिताना है.
मोहम्मद सिराज और संजू सेमसन को नहीं मिला मौका
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मोहम्मद सिराज और संजू सेमसन को टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह को बतौर तेज गेंदबाज इस बड़े टूर्नामेंट के लिए चुना गया है. इसके अलावा करुण नायर को चैम्पियंस ट्रॉफी की टीम और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम में जगह नहीं दी गई है. विजय हजारे ट्रॉफी में 752 रन बनाने वाले करुण नायर भारतीय टीम में जगह बनाने में असफल रहे. यशस्वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे के लिए टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया गया है.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल.
शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया
युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है. टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से गुजर रहे रोहित शर्मा की कप्तानी हाल-फिलहाल में आलोचना के केंद्र में थी. इसके अलावा विराट कोहली की फॉर्म भी चिंता का विषय रही है. हालांकि, बीसीसीआई ने बड़े आईसीसी टूर्नामेंट के लिए इन सीनियर खिलाड़ियों के अनुभव पर एक बार फिर से भरोसा जताया है.
टीम इंडिया में एक से बढ़कर एक धुरंधर शामिल
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल जैसे टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को भी लिया गया है. वहीं, ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या की स्वाभाविक वापसी हुई है. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी टीम का हिस्सा हैं. बाएं हाथ के ऑलराउंडर अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा भी टीम का हिस्सा हैं. वॉशिंगटन सुंदर भी एक और ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल हैं.
कुलदीप यादव स्पिन विभाग का मोर्चा संभालेंगे
गेंदबाजी विभाग की बात करें तो अक्षर, सुंदर, जडेजा के अलावा कुलदीप यादव स्पिन विभाग का मोर्चा संभालेंगे. पेस अटैक की अगुवाई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी करने वाले स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह करेंगे. इसके साथ ही अनुभवी मोहम्मद शमी की लंबे समय बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हुई है.
मोहम्मद शमी की वापसी
शमी-बुमराह की जोड़ी के अलावा अर्शदीप सिंह भी तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे. भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान और दुबई में आयोजित होने जा रही चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप ए में रखा गया है. ग्रुप ए में टीम इंडिया के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड भी शामिल हैं. भारत दुबई में 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा.
जसप्रीत बुमराह को लेकर क्या बोले अजीत अगरकर
चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने जसप्रीत बुमराह को लेकर कहा, 'हम जसप्रीत बुमराह की फिटनेस का इंतजार कर रहे हैं और फरवरी की शुरुआत में बीसीसीआई की मेडिकल टीम से उनकी स्थिति के बारे में पता चलेगा.' चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे के लिए अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर होंगे.
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पहली पसंद
चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पहली पसंद है. कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे के लिए टीम में जगह मिली.
बीसीसीआई के नए नियम पर क्या बोले चीफ सेलेक्टर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए नई पॉलिसी लागू की है. इस पॉलिसी में कई कड़े नियम हैं. इसमें एक नियम ये भी है कि घरेलू क्रिकेट में सभी खिलाड़ियों का खेलना जरूरी है. बीसीसीआई के नए नियम पर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बड़ा बयान दिया है. अजीत अगरकर ने कहा, 'ज्यादातर खिलाड़ी जल्द ही रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे, बशर्ते वे चोटिल ना हो. मुझे नहीं लगता कि यह कोई आदेश है, यह उन चीजों में से एक है जिस पर बीसीसीआई ने विचार रखा है.'
रोहित शर्मा रणजी ट्रॉफी मैच खेलेंगे
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने साफ किया है कि वह मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेलेंगे. रोहित शर्मा ने कहा, 'मैंने जब से टेस्ट में पारी का आगाज करना शुरू किया है, व्यस्त इंटरनेशनल शेड्यूल के कारण मुझे क्रिकेट से मुश्किल से ही समय मिलता है.'
20 फरवरी को भारत का पहला मैच
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगा. ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा. 2 मार्च को टीम इंडिया का सामना खतरनाक टीम न्यूजीलैंड से होगा. भारत अगर चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में आगे बढ़ता है तो सेमीफाइनल और फाइनल सहित अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा.
हर्षित राणा* (सिर्फ इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए)
आखिरी बार कब खेला गया चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट?
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट आखिरी बार 8 साल पहले 2017 में खेला गया था. 50 ओवर के वर्ल्ड कप के बाद सबसे बड़ा दर्जा ICC चैंपियंस ट्रॉफी का होता है. इसे एक तरह से मिनी वर्ल्ड कप भी कहा जाता है. पिछली बार साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था. पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 2017 ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में कभी नहीं भूलने वाली हार दी थी और भारत का खिताब जीतने का सपना भी तोड़ा था. इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 339 रनों का टारगेट दिया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया 180 रनों से मैच हार गई और 158 रनों पर ढेर हो गई. फखर जमान ने भारत के खिलाफ 2017 ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में 114 रनों की पारी खेली थी.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में भारत का शेड्यूल (भारतीय समयानुसार):
भारत बनाम बांग्लादेश - 20 फरवरी, दोपहर 2:30 बजे, दुबई
भारत बनाम पाकिस्तान - 23 फरवरी, दोपहर 2:30 बजे, दुबई
भारत बनाम न्यूजीलैंड - 2 मार्च, दोपहर 2:30 बजे, दुबई
4 मार्च और 5 मार्च: सेमीफाइनल मुकाबले
9 मार्च: फाइनल