आई लव यू...शोएब मलिक ने तीसरी पत्नी पर लुटाया प्यार, पहली सालगिरह पर शेयर की रोमांटिक तस्वीरें
Advertisement
trendingNow12606234

आई लव यू...शोएब मलिक ने तीसरी पत्नी पर लुटाया प्यार, पहली सालगिरह पर शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

Shoaib Malik Sana Javed: पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर शोएब मलिक ने हाल ही में अपनी तीसरी शादी की पहली सालगिरह मनाई है. उन्होंने अभिनेत्री और मॉडल सना जावेद के साथ सालगिरह को सेलिब्रेट किया.

आई लव यू...शोएब मलिक ने तीसरी पत्नी पर लुटाया प्यार, पहली सालगिरह पर शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

Shoaib Malik Sana Javed: पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर शोएब मलिक ने हाल ही में अपनी तीसरी शादी की पहली सालगिरह मनाई है. उन्होंने अभिनेत्री और मॉडल सना जावेद के साथ सालगिरह को सेलिब्रेट किया. मलिक और सना ने पिछले साल के शुरुआत में शादी करके सबको चौंका दिया था. दोनों के रिश्ते के बारे में ज्यादा लोगों को पता नहीं था. मलिक और सना की शादी ने सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि भारत में टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के फैंस को भी हैरान किया था.

शोएब मलिक ने किया पोस्ट

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने एक साथ बिताए अपने वर्ष की यादों को समेटकर एक पोस्ट किया. इसमें तस्वीरें और उनके खुशी के क्षणों को कैद करने वाला एक वीडियो शामिल है. वीडियो में सना जावेद और शोएब मलिक दोनों मुस्कुराते हुए एक-दूसरे की कंपनी का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. मलिक ने लिखा, ''साथ में और भी कई खूबसूरत दिन और यादें. शादी की सालगिरह मुबारक, आई लव यू, बेस्टी.''

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shoaib Malik (@realshoaibmalik)

 

ये भी पढ़ें: 9 दिग्गज क्रिकेटर्स जिन्होंने चुराया बॉलीवुड की हसीनाओं का दिल, फिर शादी की मंजिल तक पहुंचा प्यार

सना ने भी जताया प्यार

सना जावेद ने भी अपने पति के लिए एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपना प्यार दिखाया. उन्होंने लिखा, ''साहगिरह मुबारक हो माई लव. जिंदगी आपके साथ बहुत ही खूबसूरत हो गई है, लव यू.'' इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए दोनों कतर के दोहा पहुंचा. वहां दोनों एक रेस्टोरेंट में भी नजर आए थे. सना जावेद और शोएब मलिक के बीच का प्यार और बंधन पिछले एक साल में आगे बढ़ा है.

 

 

ये भी पढ़ें: 5 महीने में तय होगा रोहित शर्मा का फ्यूचर...विराट कोहली का क्या होगा? पूर्व विकेटकीपर ने कर दी सचिन-द्रविड़ से तुलना

सानिया से 2023 में हुआ था तलाक

शोएब ने इससे पहले 2010 में सानिया मिर्ज़ा से शादी की थी. पूर्व जोड़े ने पारंपरिक मुस्लिम समारोह में शादी की थी. उसके बाद पाकिस्तान के सियालकोट में वलीमा समारोह हुआ था. पूर्व जोड़े का इजहान नाम का एक बेटा भी है. 2023 में दोनों का तलाक हो गया था. वहीं, शोएब की पहली पत्नी का नाम आयशा सिद्दीकी है. दोनों की शादी 2002 से 2010 तक चली थी.

Trending news