RCB Full Squad IPL Auction 2025: RCB ने 22 प्लेयर्स पर की पैसों की बारिश, कौन रहा सबसे महंगा? देखें पूरा स्क्वाड
Advertisement
trendingNow12528996

RCB Full Squad IPL Auction 2025: RCB ने 22 प्लेयर्स पर की पैसों की बारिश, कौन रहा सबसे महंगा? देखें पूरा स्क्वाड

IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. मोटी रकम के साथ उतरी आरसीबी की टीम ने भी गजब की खरीददारी की और ट्रॉफी का सूखा खत्म करने के लिए तैयार है. 22 खिलाड़ियों को खरीदने पर टीम ने 82.25 करोड़ रुपये मेगा ऑक्शन में खर्च किए.

 

 

RCB

IPL Auction 2025:  आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. मोटी रकम के साथ उतरी आरसीबी की टीम ने भी गजब की खरीददारी की और ट्रॉफी का सूखा खत्म करने के लिए तैयार है. 22 खिलाड़ियों को खरीदने पर टीम ने 82.25 करोड़ रुपये मेगा ऑक्शन में खर्च किए. टीम ने महज 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया था और रिटेंशन में 37 करोड़ की रकम खर्च की थी. 

RCB का फुल स्क्वाड

विराट कोहली, रजत पाटीदार, स्वास्तिक चिकारा, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, फिलिप साल्ट, स्वाप्निल सिंह, जेकब बेथल, रोमारियो शेफर्ड, लियाम लिविंगस्टन, क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, मनोज भांडागे, यश दयाल, लुंगी एंगीडी, रसीख दर सलाम, सुयश शर्मा, नुवन थुसारा, मोहित राठी, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, अभिनन्दन सिंह. 

RCB के रिटेन खिलाड़ी

विराट कोहली
यश दयाल
रजत पाटीदार

कौन रहा सबसे महंगा?

आरसीबी की टीम ने 14 भारतीय प्लेयर्स को खरीदा. टीम के लिए सबसे महंगे खिलाड़ी जोश हेजलवुड रहे. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज हेजलवुड को आरसीबी ने 12.50 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया. जितेश शर्मा और फिलिप साल्ट भी टीम के टॉप पिक साबित हुए. जितेश को 11 करोड़ रुपये जबकि फिल साल्ट को आरसीबी ने 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा.

Trending news