IPL 2023: सीजन शुरू होने से कुछ मिनट पहले आया बड़ा अपडेट, RCB टीम में लौटेगा ये धुरंधर खिलाड़ी
Advertisement
trendingNow11634304

IPL 2023: सीजन शुरू होने से कुछ मिनट पहले आया बड़ा अपडेट, RCB टीम में लौटेगा ये धुरंधर खिलाड़ी

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन शुरू होने से कुछ ही घंटों पहले एक बड़ा अपडेट आया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का धुरंधर खिलाड़ी टीम में वापसी करने की तैयारी कर रहा है. फाफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली इस टीम का पहला मैच 2 अप्रैल को होना है.

rcb

Royal Challengers Bangalore, IPL 2023 : दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग आईपीएल के 16वें सीजन (IPL-2023) का आगाज होने में अबब कुछ ही घंटों में होना है. इससे पहले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम के लिए बड़ी खबर आई. टीम का धुरंधर खिलाड़ी जल्द वापसी करने वाला है.

आरसीबी टीम को लगा था झटका

सीजन शुरू होने से पहले आरसीबी टीम के लिए एक समस्या तब खड़ी हो गई, जब पेसर जोश हेजलवुड शुरुआती कुछ मुकाबलों से बाहर हो गए. अब उन्हें लेकर बड़ा अपडेट आया है. बताया जा रहा है कि वह आरसीबी के लिए कुछ मैच नहीं खेलेंगे, लेकिन जल्दी ही वापसी कर लेंगे. आरसीबी टीम सीजन का अपना पहला मुकाबला 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी. 

हेजलवुड ने ही दी जानकारी

ऑस्ट्रेलिया के सुपरस्टार जोश हेजलवुड ने एक इंटरव्यू में आरसीबी टीम में अपनी वापसी की जानकारी दी है. उन्होंने कहा, ‘सब कुछ मेरे प्लान के मुताबिक है. मेरी पूरी कोशिश है कि 14 अप्रैल तक वापसी कर लूं. यह निर्भर करेगा कि मैं अगले दो हफ्ते कैसा हूं. मैं अभी जाने के लिए तैयार नहीं हूं लेकिन अगले सप्ताह तक मुझे उम्मीद है कि मैं लीग में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाऊंगा. टी20 फॉर्मेट टेस्ट या वनडे क्रिकेट से काफी अलग है. आपको सिर्फ 20 तेज गेंद फेंकने की जरूरत होती है, जो मैच को काफी करीब ले जाता है.’

भारत के खिलाफ भी नहीं खेले सीरीज

32 साल के जोश हेजलवुड ने अभी तक अपने करियर में 59 टेस्ट, 69 वनडे और 41 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 222, वनडे में 108 जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में कुल 58 विकेट लिए हैं. उनके आने से आरसीबी टीम को बड़ी मजबूती मिलेगी. वह अकिलीस से परेशान चल रहे हैं. हेजलवुड भारत के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में भी नहीं खेले थे.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news