PCB के जख्म पर कील ठोकने वाला है BCCI, ये खबर सुन तिलमिला गया पाकिस्तान, अधिकारी के बड़े बोल
Advertisement
trendingNow12609990

PCB के जख्म पर कील ठोकने वाला है BCCI, ये खबर सुन तिलमिला गया पाकिस्तान, अधिकारी के बड़े बोल

PCB: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. मेगा इवेंट के आयोजन को लेकर आईसीसी का फैसला पाकिस्तान को पहले ही जख्म दे चुका है. अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) उस जख्म को नासूर बनाने वाला है. पीसीबी के अधिकारी ने इसका खुलासा खुद किया है.

 

Rohit Sharma

PCB: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. मेगा इवेंट के आयोजन को लेकर आईसीसी का फैसला पाकिस्तान को पहले ही जख्म दे चुका है. अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) उस जख्म को नासूर बनाने वाला है. रोहित शर्मा के पाकिस्तान न जाने की खबरों से मुद्दे ने तूल पकड़ा और पीसीबी के एक अधिकारी ने अपनी भड़ास निकाल दी. साथ ही यह भी कंफर्म कर दिया की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान का दौरा नहीं करेंगे.

क्या पाकिस्तान जाएंगे रोहित?

चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर बीसीसीआई और पीसीबी में जमकर तनाव देखने को मिला था. आईसीसी ने मेजबानी के मुद्दे पर अपना स्टैंड लिया और टूर्नामेंट का आयोजन हाईब्रिड मॉडल पर करने का ऐलान कर दिया. जिसके तहत भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा. लेकिन इस फैसले के बाद खबरें आई कि रोहित शर्मा को टूर्नामेंट के फोटोशूट के लिए पाकिस्तान का दौरा करना पड़ सकता है. लेकिन अब पीसीबी के अधिकारी के बयान के मुताबिक रोहित शर्मा का पाकिस्तान दौरा न करना लगभग कंफर्म है. हालांकि, बीसीसीआई ने इसपर कोई अपडेट नहीं दिया है. 

तिलमिला गया पाकिस्तान

PCB के एक अधिकारी की तरफ से बवाली बयान देखने को मिला. नाम न बताने की शर्त पर अधिकारी ने कहा, 'बीसीसीआई क्रिकेट में पॉलिटिक्स ला रहा है. यह खेल के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है. पहले उन्होंने पाकिस्तान यात्रा से मना किया और अब कप्तान को उद्घाटन समारोह में नहीं भेज रहे हैं. अब खबरें आ रही हैं कि वे जर्सी पर मेजबान देश का नाम नहीं चाहते. उम्मीद है कि ICC ऐसा होने नहीं देगी और पाकिस्तान का सपोर्ट में रहेगी.'

ये भी पढ़ें... VIDEO: रिंकू सिंह के पिता ने मचा दी 'DHOOM', लाखों की बाईक पर दिखाया टशन, टॉप स्पीड देख उड़ जाएंगे होश

19 फरवरी से होगा आगाज

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से होगा. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. इसके लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें मोहम्मद शमी की भी वापसी हो गई है. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच 23 फरवरी को देखने को मिलेगा. 

Trending news