PAK vs SA: बाबर IN अफरीदी OUT... साउथ अफ्रीका दौरे के लिए PCB ने चुनी चौंकाने वाली टीम
Advertisement
trendingNow12543128

PAK vs SA: बाबर IN अफरीदी OUT... साउथ अफ्रीका दौरे के लिए PCB ने चुनी चौंकाने वाली टीम

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 10 दिसंबर से शुरू होने वाले साउथ अफ्रीका दौरे के लिए अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है. बाबर आजम की वापसी हुई है, जबकि तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी टेस्ट टीम से बाहर हैं.

PAK vs SA: बाबर IN अफरीदी OUT... साउथ अफ्रीका दौरे के लिए PCB ने चुनी चौंकाने वाली टीम

Pakistan tour of South Africa 2025-25: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 10 दिसंबर से शुरू होने वाले साउथ अफ्रीका दौरे के लिए तीनों फॉर्मेट की टीम का ऐलान कर दिया है. स्टार बल्लेबाज बाबर आजम की वापसी हुई है. वहीं, मैनेजमेंट ने तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को रेड बॉल फॉर्मेट से ड्रॉप कर सभी को हैरान कर दिया है. साउथ अफ्रीका दौरे पर पाकिस्तान की टीम तीन टी20 इंटरनेशनल, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी. आइए आपको टीमों के बारे में बताते हैं...

बाबर IN.. अफरीदी OUT...

बाबर आजम को मोहम्मद रिजवान, सैम अयूब और सलमान अली आगा के साथ तीनों टीमों में शामिल किया गया है, जबकि नसीम शाह को टेस्ट और वनडे के लिए चुना गया है. शाहीन शाह अफरीदी, जो इंग्लैंड के खिलाफ पिछले दो टेस्ट से भी चूक गए थे. उनको उनके वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते व्हाइट बॉल सीरीज के मैचों के लिए चुना गया है, ताकि वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ फिटनेस और फॉर्म में रहें.

इस विनर की भी वापसी 

टेस्ट टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास की भी वापसी हुई है, जिन्होंने आखिरी बार अगस्त 2021 में जमैका में खेला था. अब्बास ने 25 टेस्ट में 90 विकेट लिए हैं, उन्होंने कायदे-आजम ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच मैचों में 31 विकेट लिए. इंग्लैंड के खिलाफ पिछले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाने के बाद नसीम शाह को भी चार सदस्यीय तेज गेंदबाजी आक्रमण में शामिल किया गया है. नवंबर 2019 में डेब्यू करने के बाद से 19 टेस्ट खेल चुके इस 21 साल खिलाड़ी ने एबटाबाद में चल रहे कायदे-आजम ट्रॉफी मैच में पेशावर के खिलाफ लाहौर व्हाइट्स के लिए अब तक चार विकेट लिए हैं.

पिछले महीने श्रीलंका 'ए' के ​​खिलाफ पाकिस्तान शाहीन्स के लिए 15 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद को भी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. 15 सदस्यीय टेस्ट टीम में चौथे तेज गेंदबाज मीर हमजा हैं और फिलहाल पेशावर के लिए एबटाबाद में लाहौर व्हाइट्स के खिलाफ खेल रहे हैं. हालांकि, ऑफ स्पिनर साजिद खान इंग्लैंड के खिलाफ 19 विकेट लेने के बावजूद चयन से चूक गए हैं. चयनकर्ताओं ने सेंचुरियन और न्यूलैंड्स की परिस्थितियों के साथ-साथ साउथ अफ्रीका को ध्यान में रखते हुए नोमान अली के रूप में केवल एक विशेषज्ञ स्पिनर को चुना है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 20 विकेट लिए हैं और 17 टेस्ट में 67 विकेट लिए हैं.

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए पाकिस्तानी टीम

टेस्ट: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, नोमान अली, सईम अयूब और सलमान अली आगा.

वनडे: मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, हारिस रऊफ, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम, तय्यब ताहिर और उस्मान खान (विकेटकीपर)

टी20I: मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), अबरार अहमद, बाबर आजम, हारिस रऊफ, जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मोकिम, तैयब ताहिर और उस्मान खान (विकेटकीपर)

Trending news