PAK vs WI: बाबर फुस्स, लेकिन 9 विकेट लेकर इस पाकिस्तानी ने जिताया, मुल्तान टेस्ट में विंडीज टीम ढेर
Advertisement
trendingNow12607949

PAK vs WI: बाबर फुस्स, लेकिन 9 विकेट लेकर इस पाकिस्तानी ने जिताया, मुल्तान टेस्ट में विंडीज टीम ढेर

PAK vs WI, Multan Test: पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को मुल्तान में हुए पहले टेस्ट मैच में 127 रन से मात देकर सीरीज की शुरुआत की है. बाबर आजम का बल्ला नहीं चला. हालांकि, स्पिनर्स के दम पर पाकिस्तान ने मुकाबला जीतकर 2 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.

PAK vs WI: बाबर फुस्स, लेकिन 9 विकेट लेकर इस पाकिस्तानी ने जिताया, मुल्तान टेस्ट में विंडीज टीम ढेर

Pakistan vs West Indies 1st Test: पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को मुल्तान में हुए पहले टेस्ट मैच में 127 रन से मात देकर सीरीज की शुरुआत की. बाबर आजम का बल्ला नहीं चला. हालांकि, स्पिनर्स के दम पर पाकिस्तान ने मुकाबला जीतकर 2 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. प्लेयर ऑफ द मैच रहे साजिद खान, जिनके आगे विंडीज बल्लेबाजों का पूरी तरह से सरेंडर देखने को मिला. साजिद ने 9 विकेट लिए.

साजिद खान रहे जीत के हीरो

दाएं हाथ के स्पिनर साजिद खान पाकिस्तान की इस जीत के हीरो रहे. उनकी फिरकी का जादू दोनों पारियों में देखने को मिला. पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर साजिद ने वेस्टइंडीज के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस किया. पहली पारी में उन्हें नोमान अली (5 विकेट) का बखूबी साथ मिला, जिससे विंडीज की पारी 137 रन पर सिमट गई, जबकि दूसरी पारी में साजिद के जोड़ीदार बने अबरार अहमद (4 विकेट). इस जोड़ी ने विंडीज टीम की दूसरी पारी 123 रन पर ढेर कर पाकिस्तान को जीत दिलाई.

बाबर आजम फुस्स

बाबर आजम का बल्ला मुकाबले में नहीं चला. वह दोनों पारियों में क्रमशः 8 और 5 रन बनाकर चलते बने. इनके अलावा पहली पारी में सऊद शकील (84) और मोहम्मद रिजवान (71) से शानदार अर्धशतक देखने को मिले, जिससे टीम 230 रन तक पहुंच पाई. वहीं, पाकिस्तान की दूसरी पारी 157 रन पर ही सिमट गई, जिसमें कप्तान शान मसूद 52 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. मुहम्मद हरैरा ने 29 और कामरान गुलाम ने 27 रन जोड़े.  इस पारी में विंडीज के जोमेल वार्रिकान ने कहर बरपाते हुए 7 विकेट चटकाए. हालांकि, उनका यह प्रदर्शन टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं रहा.

जीत से खुश मसूद

पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद जीत से खुश नजर आए. उन्होंने कहा, 'जब तक हम 20 विकेट हासिल कर लेते हैं और अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं, हम (पिच से) खुश रहेंगे. अबरार को शामिल करने से भी हमें मदद मिली. साजिद और नोमान के साथ उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की. हमें नहीं पता था कि इस मौसम में पहली गेंद से ही गेंद टर्न होने वाली है या नहीं. हम काफी हैरान थे. मैच से एक दिन पहले हमने कहा था कि एक बार बल्लेबाज के सेट होने के बाद, उन्हें बड़ा शॉट लगाना होगा. रिजी (रिजवान) और सऊद ने ऐसा ही किया. अगर हम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक बनना चाहते हैं, तो हमें बहुत सी चीजों में सुधार करना होगा. जब आप जीतते हैं तो खुशी से झूमना और उससे संतुष्ट होना आसान होता है.'

Trending news