सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. सभी फॉर्मेट्स को मिलाकर सचिन तेंदुलकर के नाम 100 इंटरनेशनल शतक हैं. सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर के दौरान वनडे में 18,426 और टेस्ट में 15,921 रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड टूटना फिर भी मुमकिन है.
Trending Photos
सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. सभी फॉर्मेट्स को मिलाकर सचिन तेंदुलकर के नाम 100 इंटरनेशनल शतक हैं. सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर के दौरान वनडे में 18,426 और टेस्ट में 15,921 रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड टूटना फिर भी मुमकिन है, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी का एक महारिकॉर्ड तोड़ना नामुमकिन के बराबर ही है.
धोनी का ये महारिकॉर्ड तोड़ना नामुमकिन
ऐसा लगता है कि कप्तान के रूप में तीन आईसीसी ट्रॉफी जीतने का पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड हमेशा बरकरार रहेगा. महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी. महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को आईसीसी की तीन बड़ी ट्रॉफियां जिताई हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने भारत को 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जिताई है. इसके अलावा धोनी ने भारत को पहली बार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन भी बनाया था.
वर्ल्ड क्रिकेट में इकलौते ऐसे कप्तान
अगर आप बात करें, तो एक रिकॉर्ड जिसके बारे में आप बात कर सकते हैं और यह हमेशा ही बरकरार रहने वाला है, वो है एमएस धोनी की तीन आईसीसी ट्रॉफी. शायद ही अब वर्ल्ड क्रिकेट में कोई भी कप्तान इस उपलब्धि को हासिल करने में कामयाब हो पाएगा. महेंद्र सिंह धोनी वर्ल्ड क्रिकेट में इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने का कमाल किया है.
अब कोई भी कप्तान नहीं कर पाएगा ऐसा
महेंद्र सिंह धोनी का यह रिकॉर्ड अब लगता है कि हमेशा ही बरकरार रहने वाला है. सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड भले ही आखिर में टूट जाए. कोई ऐसा भी आएगा जो रोहित शर्मा से ज्यादा वनडे में दोहरा शतक लगा लेगा, लेकिन बहुत कम चांस है कि महेंद्र सिंह धोनी के अलावा अब कोई भी कप्तान आईसीसी की तीन अलग-अलग ट्रॉफी को जीतने की उपलब्धि हासिल कर पाएगा.
दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ फिनिशर
धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट मैचों की 144 पारियों में 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए. टेस्ट में उनके नाम छह शतक और 33 अर्धशतक दर्ज है और उनका सर्वोच्च स्कोर 224 है. वहीं, 350 वनडे मैचों की 297 पारियों में उन्होंने 50.57 की औसत से 10773 रन बनाए हैं. इसमें उनके नाम 10 शतक और 73 अर्धशतक दर्ज हैं. वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 183 हैं. दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ फिनिशर माने जाने वाले धोनी ने 98 टी-20 मैचों में 37.60 की औसत से 1617 रन बनाए हैं. इसमें उनके नाम दो अर्धशतक हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 56 हैं.