Mitchell Starc IPL Records: मिचेल स्टार्क 9 साल बाद IPL में अपना तूफानी खेल दिखाने के लिए तैयार हैं. क्रिकेट फैंस मिचेल स्टार्क को IPL में देखने के लिए तरस रहे थे. आईपीएल 2024 सीजन का आगाज 22 मार्च से होगा. IPL 2024 के लिए हुई नीलामी में दो बार के चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को 24 करोड़ 75 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था.
Trending Photos
Mitchell Starc: मिचेल स्टार्क 9 साल बाद IPL में अपना तूफानी खेल दिखाने के लिए तैयार हैं. क्रिकेट फैंस मिचेल स्टार्क को IPL में देखने के लिए तरस रहे थे. आईपीएल 2024 सीजन का आगाज 22 मार्च से होगा. IPL 2024 के लिए हुई नीलामी में दो बार के चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को 24 करोड़ 75 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था. IPL ने दुनियाभर के क्रिकेटरों को रातोंरात करोड़पति और अरबपति भी बनाया है, लेकिन मिचेल स्टार्क ने पैसों की परवाह नहीं करते हुए पिछले 8 साल से खुद को आईपीएल से बचाकर रखा था.
मिचेल स्टार्क IPL में तूफान मचाने के लिए तैयार
मिचेल स्टार्क ने साल 2015 के बाद से कभी भी आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया. मिचेल स्टार्क ने IPL और पैसों के आगे हमेशा अपने देश को ही चुना. इस बार हालांकि मिचेल स्टार्क आईपीएल 2024 में खेलेंगे. तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के टीम में रहते ऑस्ट्रेलिया ने 2015 और 2023 में वनडे वर्ल्ड कप और साल 2021 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था. मिचेल स्टार्क ने पिछले साल आईपीएल 2022 में वापसी के संकेत दिए थे, लेकिन आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से तुरंत पहले अपने हाथ पीछे खींच लिए थे. बता दें कि मिचेल स्टार्क ने हमेशा आईपीएल में खेलने की बजाय ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने को तरजीह दी है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए क्रिकेट खेली थी
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने आखिरी बार आईपीएल 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए क्रिकेट खेली थी. उस समय विराट कोहली टीम के कप्तान थे. मिचेल स्टार्क को साल 2014 के आईपीएल ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 8,88,000 डॉलर में खरीदा था. मिचेल स्टार्क साल 2014 और 2015 में RCB के लिए IPL में खेले थे. इसके बाद वह साल 2016 के आईपीएल सीजन में चोट के कारण नहीं खेले थे. इसके बाद RCB ने मिचेल स्टार्क को रिलीज कर दिया.
अभी तक आईपीएल में नहीं हो पाई वापसी
साल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1.8 मिलियन डॉलर में मिशेल स्टार्क को खरीदा था, लेकिन फिर स्टार्क ने IPL में खेलने से मना कर दिया था. साल 2019 में भी मिशेल स्टार्क ने चोट के कारण आईपीएल छोड़ दिया. साल 2020 में भी कई आईपीएल टीमों ने मिचेल स्टार्क में रुचि दिखाई थी, लेकिन फिर भी मिचेल स्टार्क ने आईपीएल छोड़ दिया. मिचेल स्टार्क ने IPL के 27 मैचों में 7.17 की इकोनॉमी दर से 34 विकेट झटके हैं. स्टार्क का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर चार विकेट है.