धोनी, स्मिथ और केएल राहुल के बाद संजीव गोयनका को मिला विस्फोटक लीडर, 27 करोड़ी प्लेयर को सौंपी LSG की कप्तानी
Advertisement
trendingNow12609452

धोनी, स्मिथ और केएल राहुल के बाद संजीव गोयनका को मिला विस्फोटक लीडर, 27 करोड़ी प्लेयर को सौंपी LSG की कप्तानी

Rishabh Pant: आईपीएल के 17वें सीजन का खुमार भारत में छा चुका है. मेगा इवेंट के करीब आने के साथ सभी टीमें अपने-अपने कप्तान का ऐलान कर रही हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को भी लीडर मिल चुका है. लखनऊ की टीम ने टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम की कप्तानी सौंपी है. 

 

Rishabh Pant

Rishabh Pant: आईपीएल के 17वें सीजन का खुमार भारत में छा चुका है. मेगा इवेंट के करीब आने के साथ सभी टीमें अपने-अपने कप्तान का ऐलान कर रही हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को भी लीडर मिल चुका है. लखनऊ की टीम ने टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम की कप्तानी सौंपी है. आईपीएल 2025 के ऑक्शन से पहले लखनऊ ने पिछले सीजन के कप्तान केएल राहुल को रिलीज कर दिया था. अब आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी को टीम की कमान सौंप दी है. फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने खुद ऋषभ पंत के नाम का ऐलान किया.

पंत पर लखनऊ ने बरसाए थे पैसे

आईपीएल 2025 के ऑक्शन में संजीव गोयनका मानों पंत को अपने खेमें में शामिल करने की जिद में ही उतरे थे. इसका अंदाजा पंत के प्राइज से लगाया जा सकता है. पंत को लेकर टीमों के बीच होड़ देखने को मिली. लेकिन संजीव गोयनका ने 27 करोड़ की बोली लगाकर आईपीएल का इतिहास बना दिया. पंत इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर साबित हुए. अब गोयनका ने उन्हें टीम की कमान भी सौंप दी है. 

गोयनका ने बांधे तारीफों के पुल

संजीव गोयनका ने पंत के नाम का ऐलान करते वक्त उनकी तारीफों के पुल बांध दिए. उन्होंने पंत को लेकर स्टार स्पोर्ट्स के इवेंट में कहा, 'मुझे वह जन्मजात लीडर लगता है. मेरे नजरिए से वह आईपीएल का सबसे शानदार कप्तान रहेगा. अभी शानदार कप्तानों में लोग रोहित, माही का नाम लेते हैं. लेकिन 10-12 साल बात रोहित, माही और ऋषभ पंत का नाम लेंगे.'

ये भी पढ़ें.. युवराज सिंह के पिता ने दिग्गजों पर साधा निशाना, विराट कोहली और रोहित शर्मा को दे दी नसीहत

पंत का कप्तानी करियर

स्टार बल्लेबाज पंत शानदार कप्तानों में से एक हैं. उन्होंने आईपीएल में दिल्ली टीम की कप्तानी की, उन्होंने साल 2016 में इस टीम के लिए डेब्यू किया था. अभी तक उन्होंने 43 मैच में कप्तानी की है, जिसमें 23 मुकाबले जीते हैं जबकि 19 में हार का सामना करना पड़ा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि पंत लखनऊ की उम्मीदों पर खरे उतरते हैं या नहीं. 

Trending news