India vs Prime Ministers XI: भारत क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां कैनबरा के मानुका ओवल में दो दिवसीय अभ्यास मैच खेल गया. उसका मुकाबला प्राधनमंत्री इलेवन से हुआ, जिसमें कई भारतीयों ने शानदार प्रदर्शन किया.
Trending Photos
India vs Prime Ministers XI: भारत क्रिकेट टीम का कैनबरा के मानुका ओवल में प्रधानमंत्री इलेवन के साथ दो दिवसीय अभ्यास मैच हुआ, जिसमें उसने 6 विकेट से जीत भी दर्ज की. बारिश के कारण शनिवार (30 नवंबर) को पहले दिन का खेल नहीं हो पाया था. रविवार को भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. बारिश से बाधित 46 ओवर (प्रति साइड) के इस मैच में प्रधानमंत्री इलेवन की टीम 43.2 ओवर में 240 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. उसके लिए 19 साल के बल्लेबाज सैम कोन्सटास ने 107 रन बनाए. भारत के लिए हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. जवाब में भारतीय टीम ने पूरे 42.5 ओवर में ही मैच जीत लिया. हालांकि, टीम ने पूरे ओवर खेले और 5 विकेट के नुकसान पर 257 रन का स्कोर बनाया.
गिल की फिफ्टी.. यशस्वी-नीतीश-सुंदर का भी चला बल्ला
चोट से वापसी करते हुए शुभमन गिल ने इस मुकाबले में शानदार अर्धशतक जमाया. वह 62 गेंदों में 50 रन की पारी खेलकर रिटायर्ड आउट हुए. इससे पहले ओपनर यशस्वी जायसवाल 45 रन बनाकर आउट हुए. उनके साथी केएल राहुल ने 27 रन जोड़े. कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चला. वह 3 रन की बना सके. युवा नीतीश रेड्डी ने अपनी बैटिंग से एक बार फिर प्रभावित करते हुए 32 गेंदों में 42 रन की पारी खेली. वॉशिंगटन सुंदर 42 रन बनाकर नाबाद रहे. देवदत्त पडिकक्ल 4 रन पर नाबाद लौटे. सरफराज खान 1 रन पर आउट हुए तो रवींद्र जडेजा ने 27 रन बनाए.