Team India News: टीम इंडिया के एक मैच विनर खिलाड़ी को 4 महीने बाद भारत की वनडे टीम की प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिला और उसने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से हर किसी को हैरान कर दिया. भारत को इस स्टार क्रिकेटर ने अकेले दम पर मैच जिता दिया. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला वनडे 5 विकेट से जीतकर टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.
Trending Photos
IND vs WI, ODI 2023: टीम इंडिया के एक मैच विनर खिलाड़ी को 4 महीने बाद भारत की वनडे टीम की प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिला और उसने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से हर किसी को हैरान कर दिया. भारत को इस स्टार क्रिकेटर ने अकेले दम पर मैच जिता दिया. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला वनडे 5 विकेट से जीतकर टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. टीम इंडिया को अकेले दम पर वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला वनडे मैच जिताने के बाद इस स्टार क्रिकेटर ने अब अपने विस्फोटक बयान से तहलका मचा दिया है.
4 महीने बाद भारत की वनडे टीम में चुना गया ये खिलाड़ी
कुलदीप यादव ने अपना आखिरी वनडे मैच इस साल मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. गुरुवार को एक बार फिर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव को 4 महीने बाद चुना गया. कुलदीप ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में तीन ओवर में छह रन देकर चार विकेट लिए, जिससे भारत ने पांच विकेट से जीत दर्ज की. ‘प्लेयर आफ द मैच’ चुने गए कुलदीप ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘अधिकांश समय मुझे हालात और टीम संयोजन की वजह से खेलने का मौका नहीं मिलता. अब यह सामान्य बात है. मैं इतने साल से क्रिकेट खेल रहा हूं. अब छह साल से अधिक हो गए. ये चीजें सामान्य हैं.’
अब अपने विस्फोटक बयान से मचाया तहलका
कुलदीप यादव ने कहा, ‘मैं अब विकेट लेने के बारे में ज्यादा नहीं सोचता. मेरा फोकस प्रक्रिया पर है कि किस लेंग्थ से गेंद डालनी चाहिए.’ इस साल नौ वनडे में 19 विकेट ले चुके कुलदीप को आठ विकेट लेने के बावजूद दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नहीं चुना गया था. कुलदीप यादव ने कहा,‘पिछले डेढ साल से जब भी मौका मिला है, मैने अच्छी लैंग्थ पर गेंद डालने की कोशिश की है. मैं लगातार अच्छी गेंदबाजी करना चाहता हूं. जहां तक विकेट का सवाल है तो किसी दिन मिलेंगे और किसी दिन नहीं. मैं वैरिएशन तभी आजमाता हूं जब विरोधी टीम जल्दी से चार या पांच विकेट गंवा चुकी होती है.’
दुनिया के सामने निकाली अपनी भड़ास
कुलदीप ने कहा कि भारतीय टीम में प्रतिस्पर्धा से उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलती है और वह प्रदर्शन की बजाय प्रक्रिया पर फोकस कर रहे हैं. उन्होंने कहा,‘भारतीय टीम में प्रतिस्पर्धा हमेशा रहेगी लेकिन इससे अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलती है. मैने एनसीए में अपनी गेंदबाजी पर काम किया है. मौका मिलने पर मैं उसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करता हूं.’ भारतीय क्रिकेट में ‘कुल चा’ के नाम से मशहूर कुलदीप और युजवेंद्र चहल की जोड़ी लंबे समय से साथ नहीं खेल पाई है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया बड़ा बयान
कुलदीप ने कहा, ‘हमें पता है कि संयोजन अहम है. हमारा तालमेल बेहतरीन है. वह मेरी काफी मदद करता है और कोशिश करता है कि मैं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूं. मैं भी उसे अपनी राय देता हूं जब वह खेल रहा होता है.’पूर्व कप्तान विराट कोहली, मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की भूमिका के बारे में कुलदीप ने कहा, ‘सीनियर्स की भूमिका अहम है. जब मैने अपने खेल में बदलाव किया तो विराट भाई और रोहित भाई ने काफी साथ दिया. उन्होंने मुझ पर भरोसा रखा और कोच राहुल सर ने भी मेरा हौसला बढाया.’