Kamran Akmal: कामरान अकमल ने बाबर आजम को दी चौंकाने वाली सलाह, कहा-चाचू समझते हैं तो T20 वर्ल्ड कप के बाद...
Advertisement

Kamran Akmal: कामरान अकमल ने बाबर आजम को दी चौंकाने वाली सलाह, कहा-चाचू समझते हैं तो T20 वर्ल्ड कप के बाद...

ICC T20 World Cup 2022: पाकिस्तानी टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है, टीम लगभग सेमीफाइनल से बाहर होने की कगार पर खड़ी है. अब बाबर आजम के लिए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने चौंकाने वाला बयान दिया है. 

Twitter

Kamran Akmal On Babar Azam: पाकिस्तान टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी, लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात रहा. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान टीम ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है. टीम को पहले मैच में भारत से 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. उसके बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ 1 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी. पाकिस्तान की हार के बाद हर तरफ बाबर आजम की आलोचना हो रही है. अब इस पर कामरान अकमल ने बड़ा बयान दिया है. 

कामरन अकमल ने दिया ये बयान 

पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप में करारी हार के बाद ARY न्यूज पर कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने बात करते हुए कहा, 'अगर वह मुझे चाचू समझता है या PCB सलाह लेना चाहता है, तो मैं यही कहूंगा कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद बाबर आजम को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए.' उन्होंने आगे बोलते हुए कहा, 'अगर हम चाहते हैं कि बाबर आजम 22 से 25 हजार रन बनाए तो उसे सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर खेलना ही होगा.'

विराट कोहली की करें बराबरी 

कामरान अकमल ने आगे बोलते हुए कहा, 'अगर बाबर आजम (Babar Azam) कप्तानी नहीं छोड़ते हैं, तो उनके ऊपर दबाव बढ़ जाएगा. उसके प्रदर्शन में गिरावट आ सकती है. इसलिए उन्हें क्रिकेट पर फोकस करना चाहिए और विराट कोहली की बराबरी करनी चाहिए, क्योंकि उनके बाद पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ा बल्लेबाज नजर नहीं आ रहा है.'

पाकिस्तान की हार पर कही ये बात 

जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ मिली हार पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने कहा कि आखिरी में शाहीन शाह अफरीदी को भेजा गया, जबकि वह पूरी तरह फिट नहीं है. वहीं, हैदर अली को नंबर 4 और 5 पर भेजना चाहिए था, टीम में किसी को रोल नहीं पता है. लेकिन हम चाहते हैं कि पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल में पहुंचे.'

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news