IND vs WI: भारतीय टीम 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final-2023) में हार के बाद ये सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है. इस सीरीज में एक भारतीय दिग्गज का खेलना बिलकुल पक्का माना जा रहा है.
Trending Photos
India vs West Indies Test Squad: भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final-2023) में ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया. इससे टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनने का सपना लगातार दूसरी बार टूट गया. अब नई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल शुरू होनी है. टीम इंडिया भले ही डब्ल्यूटीसी फाइनल हार गई, लेकिन एक दिग्गज को बाहर नहीं किया जाएगा.
12 जुलाई से सीरीज
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में 2 मैच खेले जाएंगे. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में हार के बाद ये सीरीज बेहद अहम है. इसके अलावा टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के दौरे पर 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेलने हैं.
इस दिग्गज को बाहर करना नामुमकिन!
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक दिग्गज को बाहर करना नामुमकिन है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) हैं. लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर खेले गए डब्ल्यूटीसी फाइनल में भले ही स्पिनरों को ज्यादा फायदा नहीं मिला लेकिन जडेजा ने 4 विकेट लिए. इसके अलावा 48 रन भी बनाए.
जड़ चुके हैं 3 ट्रिपल सेंचुरी
34 साल के जडेजा ने अभी तक 65 टेस्ट, 174 वनडे और 64 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में जडेजा ने 3 शतक और 18 अर्धशतकों की बदौलत 2706 रन जोड़े हैं. वह वनडे में भी 13 अर्धशतक लगा चुके हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जडेजा ने 3 बार ट्रिपल सेंचुरी लगाई है. उन्होंने टेस्ट में 268, वनडे में 191 और टी20 इंटरनेशनल में 51 विकेट झटके हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 487 विकेट लिए हैं.