IND vs AUS: टर्निंग पिच के जाल में फंसकर भारत ने गंवाया इंदौर टेस्ट, धरी रह गई रोहित ब्रिगेड की 'प्लानिंग'
topStories1hindi1594172

IND vs AUS: टर्निंग पिच के जाल में फंसकर भारत ने गंवाया इंदौर टेस्ट, धरी रह गई रोहित ब्रिगेड की 'प्लानिंग'

IND vs AUS 2023: इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पलटवार करते हुए टीम इंडिया को 9 विकेट से हरा दिया है. हालांकि चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से अपराजेय बढ़त बना रखी है. 

IND vs AUS: टर्निंग पिच के जाल में फंसकर भारत ने गंवाया इंदौर टेस्ट, धरी रह गई रोहित ब्रिगेड की 'प्लानिंग'

IND vs AUS 3rd Test, Day 3 Highlights: इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पलटवार करते हुए टीम इंडिया को 9 विकेट से हरा दिया है. हालांकि चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से अपराजेय बढ़त बना रखी है. ऑस्ट्रेलिया के लिए अब इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को हराना तो मुमकिन नहीं होगा, लेकिन अब कंगारुओं के लिए 2-2 से सीरीज बराबर करने का रास्ता भी खुल गया है. इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए महज 76 रनों का टारगेट था, जिसे उसने महज एक विकेट गंवाकर आसानी से हासिल कर लिया. टीम इंडिया ने इंदौर में ऑस्ट्रेलिया को मात देने के लिए जो 'टर्निंग पिच' का जाल बुना था, उसमें वह खुद फंस गई और 9 विकेट से मैच हार गई. रोहित ब्रिगेड की सारी 'प्लानिंग' धरी रह गई. चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. 


लाइव टीवी

Trending news