भरी मीटिंग में इन खिलाड़ियों को लेकर जमकर हुई बहस? गंभीर-रोहित में मतभेद! रिपोर्ट्स में चौंकाने वाला दावा
Advertisement
trendingNow12607549

भरी मीटिंग में इन खिलाड़ियों को लेकर जमकर हुई बहस? गंभीर-रोहित में मतभेद! रिपोर्ट्स में चौंकाने वाला दावा

रोहित शर्मा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है. इसी बीच चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कल हुई सेलेक्शन मीटिंग से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है.

भरी मीटिंग में इन खिलाड़ियों को लेकर जमकर हुई बहस? गंभीर-रोहित में मतभेद! रिपोर्ट्स में चौंकाने वाला दावा

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बात की जानकारी दी कि किन-किन खिलाड़ियों को आईसीसी के इस मेगा इवेंट के लिए चुना गया है. रोहित शर्मा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है. इसी बीच चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कल हुई सेलेक्शन मीटिंग से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है.

इस खिलाड़ी को उपकप्तान बनाना चाहते थे गंभीर

दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कल हुई सेलेक्शन मीटिंग में हेड कोच गौतम गंभीर की दो मांगों को खारिज कर दिया गया. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टीम की घोषणा से पहले हेड कोच गौतम गंभीर, कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के बीच लंबी बैठक हुई. रिपोर्ट के अनुसार गौतम गंभीर चाहते थे कि हार्दिक पांड्या उपकप्तान बनें, लेकिन रोहित शर्मा और अजीत अगरकर ने शुभमन गिल के नाम पर जोर दिया. विवाद का दूसरा कारण विकेटकीपर का स्लॉट था, क्योंकि गौतम गंभीर संजू सैमसन को शामिल करने के पक्ष में थे, लेकिन रोहित और अगरकर के समर्थन के कारण अंत में ऋषभ पंत को चुना गया.

गंभीर की मांग हो गई खारिज

ऋषभ पंत ने पिछले दो वर्षों में एकमात्र वनडे मैच पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ खेला था. दुर्घटना से वापसी के बाद हालांकि चयनकर्ताओं ने टीम के उन्हें मेन विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया है. बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने के कारण वह टीम में विविधता प्रदान करते है. टीम में केएल राहुल भी है, लेकिन संजू सैमसन को जगह नहीं मिली है. संजू सैमसन ने हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था. संजू सैमसन ने नवंबर 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में दो शतक ठोके थे. हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया चुनी गई तो उसमें केएल राहुल और ऋषभ पंत को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर जगह मिली है.

भारतीय टीम ने हरफनमौला खिलाड़ियों पर भरोसा जताया

हार्दिक पांड्या 2023 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार वनडे में वापसी करेंगे. टीम में अनुभवी रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल जैसे बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर के साथ ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर भी हैं. महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में साल 2013 में इस खिताब को जीतने वाली भारतीय टीम ने हरफनमौला खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है. रोहित ने कहा, ‘कुछ खिलाड़ी जगह बनाने से चूकेंगे और यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. अगर आप सभी के बारे में बात करें तो आप हर किसी को खुश नहीं कर सकते. आप विभिन्न परिस्थितियों में मैच जीतने के लिए सर्वश्रेष्ठ टीम बनाने का प्रयास करते हैं.’

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल.

Trending news