सेलेक्टर्स की नाइंसाफी झेलने वाले खिलाड़ी को गावस्कर ने दिया सहारा, अपने बयान से मचाया तहलका
Advertisement
trendingNow12608981

सेलेक्टर्स की नाइंसाफी झेलने वाले खिलाड़ी को गावस्कर ने दिया सहारा, अपने बयान से मचाया तहलका

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. करुण नायर को चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी मौका नहीं दिया गया है. करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 सीजन की 8 पारियों में 389.50 की औसत से 779 रन बनाए थे.

सेलेक्टर्स की नाइंसाफी झेलने वाले खिलाड़ी को गावस्कर ने दिया सहारा, अपने बयान से मचाया तहलका

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. करुण नायर को चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी मौका नहीं दिया गया है. करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 सीजन की 8 पारियों में 389.50 की औसत से 779 रन बनाए थे, लेकिन फिर भी वह भारतीय टीम में जगह बनाने में असफल रहे. महान सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर उनका सपोर्ट करते हुए एक पोस्ट किया, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ. करुण नायर को अच्छे प्रदर्शन के बावजूद नजरअंदाज किए जाने पर भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है.

गावस्कर का बड़ा बयान

सुनील गावस्कर ने बताया कि आखिर क्यों करुण नायर को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाई. सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक से कहा, 'उन्हें (करुण नायर) कहां फिट किया जाना चाहिए? वह केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की जगह ले सकते थे. केएल इस टीम के लिए दूसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे और 2023 वर्ल्ड कप के दौरान उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था. मुझे नहीं लगता कि भारतीय क्रिकेट टीम ने उसके बाद ज्यादा वनडे क्रिकेट खेला है. श्रेयस अय्यर ने भी इस फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. यही वजह है कि करुण नायर को नहीं चुना गया.'

नाइंसाफी झेलने वाले खिलाड़ी को गावस्कर ने दिया सहारा

सुनील गावस्कर ने कहा, 'अगर रणजी ट्रॉफी के दौरान करुण नायर का प्रदर्शन ऐसा ही रहा, तो भारतीय टीम मैनजेमेंट के लिए इंग्लैंड के आगामी टेस्ट दौरे के दौरान उन्हें न चुनना मुश्किल होगा.' अब लगातार सवाल उठ रहे हैं कि अगर कोई खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में रनों की बरसात करने के बावजूद नहीं चुना जाता है, तो घरेलू मैचों को महत्व देने के भारतीय टीम मैनजेमेंट के फैसले की ईमानदारी के बारे में क्या कहा जा सकता है. हालांकि चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मौजूदा स्थिति में 15 खिलाड़ियों की टीम में करुण नायर को शामिल करना वाकई मुश्किल था.

टीम में जगह पाना बहुत मुश्किल

चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने शनिवार को भारतीय टीम की घोषणा करने के दौरान कहा, 'हां, यह मुश्किल है. ये वाकई खास प्रदर्शन हैं. मेरा मतलब है, कोई ऐसा खिलाड़ी जिसका औसत 700 से ज्यादा या 750 से ज्यादा (विजय हजारे फाइनल से पहले) हो. हमने (करुण के बारे में) बातचीत की थी, लेकिन इस समय, टीम में जगह पाना बहुत मुश्किल है. मेरा मतलब है कि जिन खिलाड़ियों को चुना गया है, उन्हें देखिए. इसलिए, दुर्भाग्य से, आप सभी को इसमें शामिल नहीं कर सकते. यह 15 खिलाड़ियों की टीम है, लेकिन उनका प्रदर्शन (करुण) निश्चित रूप से आपका ध्यान आकर्षित करता है.'

Trending news