White House Inside Photos: 132 कमरे, 32 बाथरूम, 412 दरवाजे, 8 सीढ़ियां, 3 एलिवेटर, 147 खिड़कियों वाला यह घर दुनिया का सबसे ताकतवर और सुरक्षित घर हैं. इस घर की सुरक्षा ऐसा ही कि इनपर न गोली-बारूद काम करेगी, न कोई मिसाइल. अगर इसपर न्यूक्लियर अटैक कर दिया जाए तो भी उसके लिए बंकर बने है.
White House: 132 कमरे, 32 बाथरूम, 412 दरवाजे, 8 सीढ़ियां, 3 एलिवेटर, 147 खिड़कियों वाला यह घर दुनिया का सबसे ताकतवर और सुरक्षित घर हैं. इस घर की सुरक्षा ऐसा ही कि इनपर न गोली-बारूद काम करेगी, न कोई मिसाइल. अगर इसपर न्यूक्लियर अटैक कर दिया जाए तो भी उसके लिए बंकर बने है. ये घर इतना सुरक्षित है कि अगर चूहा भी इधर से उधर भागता है तो उसका पता चल जाता है. अगर एक कोने से दूसरे कोने का तापमान भी बदलता है तो रिकॉर्ड हो जाते हैं. यह नंबर ये बताने के लिए काफी है कि ये घर कितना ताकतवर है.
दुनिया का सबसे सुरक्षित और ताकतवर घर सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति का ठिकाना है. जी हां अमेरिका राष्ट्रपति का आधिकारिक घर व्हाइट हाउस ( White House). साल 1800 से अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास रहा यह घर दुनियाभर के लोगों के लिए आकर्षण रहा है.
अमेरिका का राष्ट्रपति निवास यानी वाइट हाउस कितना आलीशान है, इसे समझने के लिए कुछ आंकड़े देखते हैं. इस 6 मंजिला इमारत में दो मंजिल बेसमेंट में है. घर में 132 कमरे, 32 बाथरूम, 412 दरवाजे और 147 खिड़कियां हैं. प्रेसिडेंट हाउस, प्रेसिडेंट पैलेस और एक्जीक्यूटिव मेंशन के नाम से मशहूर इस घर को साल 1901 में तत्कालीन राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट ने व्हाइट हाउस का नाम दिया.
8 एकड़ में बना व्हाइट हाउस कॉम्प्लेक्स में 55000 वर्गफीट में फ्लोर बना है. बाकी में गार्डन, स्वीमिंग पुल, टेनिस और बास्केटबॉल कोर्ट्स, जॉगिंग ट्रैक आदि बने हैं. व्हाइट हाउस में 132 कमरे हैं और हर कमरे को फूलों से सजाया जाता है. पर्सनल मूवी स्क्रीानिंग थियेटर और एक बॉलिंग एली रूम है.
व्हाइट हाउस में स्टेट डाइनिंग रूम, ओवल ऑफिस, मैप रूम समेत कई खास कमरे हैं. यहां दो फॉर्मल गार्डन के अलावा किचन गार्डन, चिल्ड्रन गार्डन अलग से है. व्हाइट हाउस में सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. इसमें एक बड़ा जिम, एक स्विमिंग पूल, एक सिनेमा हॉल और एक बड़ा बगीचा शामिल है.
दावा किया जाता है कि व्हाइट हाउस के नीचे दो सुरंग और सीक्रेट बंकर भी है. एक सुरंग ट्रेजरी बिल्डिंग की ओर जाता है तो दूसरा टनल साउथ लोन में निकलता है. जहां से मरीन वन हेलिकॉप्टर तक पहुंचा जा सकता है. व्हाइट हाउस में एक बंकर भी है, जिसे सिचुएशन रूम के नाम से जाना जाता है. इसे किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार किया गया है.
व्हाइट हाउस में बने खूफिया बंकर को प्रेसिडेंशियल इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. किसी भी खतरे या हमले की आशंका की स्थिति में राष्ट्रपति और उनके परिवार को वहां सुरक्षित रखा जाता है. कॉन्क्रीट और स्टील से बने इस बंकर पर छोटे परमाणु बम, रेडिएशन, मिसाइल बेअसर है .
व्हाइट हाउस की सुरक्षा अभेद्य है. इसकी छत और पड़ोसी इमारतों पर हर वक्त स्नाइपर्स, SWAT टीम तैनात रहती है. वहीं व्हाइट हाउस में होमलैंड सिक्योरिटी के एजेंट्स, डॉग स्कवॉड पेट्रोलिंग करती है.
यहां सिक्योरिटी में एंटी मिसाइल, एंटी ड्रोन मिसाइल सिस्टम लगा है. वहां एंटरसेप्ट एयरक्राफ्ट जेट प्लेन इसकी सुरक्षा करते हैं. व्हाइट हाउस के आसपास 24 किमी तक नो फ्लाइंग जोन है. राष्ट्रपति की सुरक्षा यूएस सीक्रेट सर्विस के पास है, जिसके 1300 जवान उनकी सुरक्षा में तैनात रहते हैं.
व्हाइट हाउस में एक गेस्ट हाउस है जिसे ब्लेयर हाउस कहा जाता है, यहां राष्ट्रपति के आधिकारिक मेहमान ठहरते हैं. इस ब्लेयर हाउस में 119 कमरे हैं. जब कोई विदेशी मेहमान यहां ठहरते तो वहां उस देश का झंडा लगा दिया जाता है.
साल 1798 में ठंड और दरार से बचाने के लिए इस इमारत को चूने से व्हाइट वॉश करवाया गया था, जिसकी वजह से इसे व्हाइट हाउस नाम दिया गया. वहीं कहा ये भी जाता है कि जब 1814 में ब्रिटिश सैनिकों ने व्हाइट हाउस को जला दिया था तो आग और धुंए के निशान को छिपाने के लिए इसे सफेद रंग से रंगा गया. जिसके बाद इसे व्हाइट हाउस के नाम से ही जाना जाने लगा.
क्लिंटन वाइट हाउस की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक यहां हर दिन 6 हजार विजिटर पहुंचते हैं. यहां की किचन में 5 सेफ हैं, जो राष्ट्रपति और स्टाफ के लिए खाना बनाते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़