Saif Ali Khan attack case big revelation: सैफ अली खान हमले मामले में गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल शहजाद के बारे में अब खूब सारे खुलासे हो रहे हैं. अब पूछताछ में पता चला है कि आरोपी बांग्लादेश में कुश्ती का खिलाड़ी रहा है. उसने सैफ को हमले के दौरान धोबी पछाड़ दांव से चित कर दिया था. आइए जानते हैं आखिर सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी का क्या था प्लान. जानें पूरा खुलासा.
Trending Photos
Bangladeshi Man Who Stabbed Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी को हुए हमले ने पूरे देश में तहलका मचा दिया. इस हमले के आरोपी को मुंबई पुलिस ने रविवार को ठाणे से गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार आरोपी बांग्लादेशी है और वह इस घटना को अंजाम देने के बाद वापस भागने के तैयारी में था. अब इस मामले में कई खुलासे हो रहे हैं. सबसे बड़ा खुलासा अब हुआ है कि आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद कुश्ती का खिलाड़ी है.
सैफ पर हमला करने वाला कुश्ती का खिलाड़ी
सैफ अली खान हमले मामले में गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल शहजाद के बारे में अब तक जितने भी खुलासे हुए हैं, सब हैरान कर देने वाले हैं. अब पूछताछ में पता चला है कि आरोपी बांग्लादेश में कुश्ती का खिलाड़ी रहा है. बचपन से ही उसे कुश्ती खेलना पसंद था. आरोपी अपने मोहल्ले में खूब कुश्ती खेला करता था. मोहम्मद शरीफ़ुल ने कुश्ती की कुछ प्रतियोगिताओं में स्थानीय लेवल पर हिस्सा भी लिया था. यही वजह है कि आरोपी शहजाद की फिजिक्स और बॉडी एकदम फिट है.
सैफ को धोबी पछाड़ के जरिए किया चित, चाकू से किया हमला
बातचीत में खुलासा हुआ कि जब आरोपी सैफ की नौकरानी लीमा पर हमला कर रहा था, उसी समय सैफ अली खान ने इसकी कमर को मजबूती से पकड़ लिया था. लेकिन कुश्ती के दांव (धोबी पछाड़) से उसने अपनी पकड़ को छुड़ा लिया है और मौका पाते ही सैफ पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू सैफ के गले के पिछले हिस्से और पीठ में लगे. वह लगातार सैफ पर चाकू से हमला करता रहा, जिसका एक हिस्सा सैफ के शरीर में ही टूट गया.
ऑटो ड्राइवर की वजह से चोरी का बनाया प्लान
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले रिक्शा में सफर कर रहा था, सफर के दौरान ऑटो ड्राइवर से पता चला था की बांद्रा इलाके में कई बड़े बिजनेसमैन और पैसे वाले रहते है. उसी दिन इस आरोपी ने चोरी करने का प्लान बनाया.
सैफ अली खान का घर ही क्यों चुना?
सैफ अली खान की बिल्डिंग में ही चोरी का प्लान इसलिए बनाया कि उसको दिख गया कि नीचे लॉन था, अगर वह बिल्डिंग पर चढ़ते समय गिरेगा भी तो उसे चोट नहीं लगेगी. अब पुलिस पूछताछ कर रही है कि क्या सैफ अली खान के घर में घुसने से पहले आरोपी मोहम्मद शरीफुल शहजाद ने कुछ और सेलिब्रिटीज के घरों की रेकी की थी ? 1 करोड़ चोरी के इरादे से आरोपी गया था और ये पैसा लेकर बांग्लादेश जाने की तैयारी में था. एक करोड़ मांगने का जिक्र सैफ की नौकरानी ने भी अपने बयान में किया है.
मुंबई पुलिस की 30 से ज्यादा टीमें कर रही थी तलाश
पुलिस सूत्रों के अनुसार मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को मुंबई के बांद्रा इलाके में खान के घर से लगभग 35 किलोमीटर दूर, ठाणे के कासारवडावली में हीरानंदानी एस्टेट के पास से गिरफ्तार किया गया था.आरोपी को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस की 30 से ज्यादा टीमें काम करी थी. पुलिस की टीमें दिन रात एक कर आरोपी तक पहुंचने की कोशिशों में जुटी थी. आखिरकार पुलिस को रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.