ICC ने हाल ही में पांच टॉप टीमों की घोषणा की है. खास बात ये है की पुरुषों की टेस्ट टीम में भारत के सिर्फ एक खिलाड़ी को शामिल किया गया है और वो है विकेटकीपर बल्लेबाज - ऋषभ पंत. साल 2022 में जिन टीमों ने टेस्ट मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है, उनके खिलाड़ियों को ICC की इस टीम में शामिल किया गया. इस लिस्ट में सबसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया है, जिसके चार प्लेयर्स को ICC ने टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में चुना है. ICC टेस्ट चैम्पियनशिप में टॉप टीम ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, पैट कमिंस और नेथन लियोन को इस टीम में जगह मिली है.
Trending Photos
ICC ने हाल ही में पांच टॉप टीमों की घोषणा की है. खास बात ये है की पुरुषों की टेस्ट टीम में भारत के सिर्फ एक खिलाड़ी को शामिल किया गया है और वो है विकेटकीपर बल्लेबाज - ऋषभ पंत. साल 2022 में जिन टीमों ने टेस्ट मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है, उनके खिलाड़ियों को ICC की इस टीम में शामिल किया गया. इस लिस्ट में सबसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया है, जिसके चार प्लेयर्स को ICC ने टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में चुना है. ICC टेस्ट चैम्पियनशिप में टॉप टीम ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, पैट कमिंस और नेथन लियोन को इस टीम में जगह मिली है.
ICC ने चुनी दुनिया की सबसे बेस्ट टीम
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को भी ICC ने इस टीम में चुना है. वहीं, बाबर आजम को पुरुषों की ODI टीम ऑफ द ईयर के लिए लगातार दूसरी बार बतौर कैप्टन सेलेक्ट किया गया है. बाबर आजम ने 84.87 की एवरेज से एक साल में 679 रन बटोरे और बल्लेबाजों की रैंकिंग्स में भी टॉप पर रहे. पिछले 12 महीने के दौरान खेली गई बाइलेटरल सीरीज में परफॉरमेंस के आधार पर इस टीम का चयन किया गया, जिसमे सात देशों के खिलाड़ियों को जगह दी गई है. भारतीय टीम से श्रेयस आयर और मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया गया है.
इन महान भारतीय क्रिकेटरों को किया टीम में शामिल
बात करें, पुरुषों की T20 टीम की तो पिछले साल के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन की वजह से ICC ने इस लिस्ट में भी सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है. अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, जोस बटलर की कप्तानी वाली इस टीम शामिल किए गए हैं. पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान और बॉलर हारिस रऊफ को इस टीम में चुना गया है. वहीं, इंग्लैंड के स्तर प्लेयर - सैम कुरेन, जिन्हें वर्ल्ड कप फाइनल में मैन ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ थे टूर्नामेंट ट्रॉफी से नवाजा गया था, उन्हें भी ICC मेन्स टी20 टीम ऑफ द ईयर में चुना गया है. भारत की महिला क्रिकेट टीम ने साल 2022 में काफी नाम कमाया और इसकी झलक ICC की महिला टीमों में भी नजर आती है. महिला ODI टीम ऑफ द ईयर में तीन भारतीय खिलाड़ियों का नाम है- हरमानप्रित कौर (कप्तान), स्मृति मांधाना और रेनुका सिंह. महिला T20 क्रिकेट में इंडियन ओपनर स्मृति मांधाना ने पिछले साल 594 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहीं. ICC की टीम में स्मृति के साथ इंडिया की दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष और रेणुका सिंह को सेलेक्ट किया गया है.
आईसीसी मेन्स टेस्ट टीम ऑफ द ईयर
1. उस्मान ख्वाजा (ऑस्ट्रेलिया)
2. क्रेग ब्रैथवेट (वेस्टइंडीज)
3. मार्नस लाबुशेन (ऑस्ट्रेलिया)
4. बाबर आजम (पाकिस्तान)
5. जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड)
6. बेन स्टोक्स (कप्तान) (इंग्लैंड)
7. ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (भारत)
8. पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)
9. कैगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका)
10. नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया)
11. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)
आईसीसी मेन्स वनडे टीम ऑफ द ईयर
1. बाबर आजम (कप्तान) (पाकिस्तान)
2. ट्रैविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)
3. शाई होप (वेस्टइंडीज)
4. श्रेयस अय्यर (भारत)
5. टॉम लैथम (विकेटकीपर) (न्यूजीलैंड)
6. सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे)
7. मेहदी हसन मिराज (बांग्लादेश)
8. अल्जारी जोसेफ (वेस्टइंडीज)
9. मोहम्मद सिराज (भारत)
10. ट्रेंट बोल्ट (न्यूज़ीलैंड)
11. एडम जाम्पा (ऑस्ट्रेलिया)
आईसीसी मेन्स टी20 टीम ऑफ द ईयर
1. जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर) (इंग्लैंड)
2. मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)
3. विराट कोहली (भारत)
4. सूर्यकुमार यादव (भारत)
5. ग्लेन फिलिप्स (न्यूज़ीलैंड)
6. सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे)
7. हार्दिक पांड्या (भारत)
8. सैम कुरेन (इंग्लैंड)
9. वानिन्दु हसरंगा (श्रीलंका)
10. हारिस रऊफ (पाकिस्तान)
11. जोश लिटिल (आयरलैंड)
आईसीसी महिला वनडे टीम ऑफ द ईयर
1. एलिसा हीली (विकेटकीपर) (ऑस्ट्रेलिया)
2. स्मृति मंधाना (भारत)
3. लौरा वोल्वार्ड्ट (दक्षिण अफ्रीका)
4. नेट साइवर (इंग्लैंड)
5. बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया)
6. हरमनप्रीत कौर (सी) (इंडस्ट्री)
7. अमेलिया केर (न्यूज़ीलैंड)
8. सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड)
9. अयाबोंगा खाका (दक्षिण अफ्रीका)
10. रेणुका सिंह (भारत)
11. शबनीम इस्माइल (दक्षिण अफ्रीका)
आईसीसी महिला टी20 टीम ऑफ द ईयर
1. स्मृति मंधाना (भारत)
2. बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया)
3. सोफी डिवाइन (सी) (न्यूजीलैंड)
4. ऐश गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया)
5. ताहलिया मैकग्राथ (ऑस्ट्रेलिया)
6. निदा डार (पाकिस्तान)
7. दीप्ति शर्मा (भारत)
8. ऋचा घोष (wk) (भारत)
9. सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड)
10. इनोका राणावीरा (श्रीलंका)
11. रेणुका सिंह (भारत)
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं