This Actor Takes 10 Crore For 1 Minute: बॉलीवुड में कई और हीरोइन ऐसे हैं जिनका सालों बाद भी इंडस्ट्री में रुतबा वैसे का वैसे ही है. इनके सामने कई सितारे आए और गए लेकिन इनके ठाठ-बाट में रत्ती भर भी कमी नहीं हुई. इनकी करोड़ों की संपत्ति है. लेकिन रहते एक कमरे के मामूली से फ्लैट में है. हालांकि इनकी एक मिनट की कमाई इतनी ज्यादा है कि आप सोच भी नहीं सकते.
59 साल का ये एक्टर बीते 37 साल से इंडस्ट्री में राज कर रहा है. इनकी इन बीते सालों में पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा बढ़ी कि ना केवल खुद करोड़ों की संपत्ति के मालिक बने बल्कि कई और सितारों की भी किस्मत चमकाई. यहां तक कि आज इनके नाम से कई सितारे और मेकर्स थर्राते हैं.
ये सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि सलमान खान हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत 'बीवी हो तो ऐसी' फिल्म से 1988 में की थी. इसमें सलमान के अलावा रेखा और फारुख शेख थे. इस मूवी के बाद सलमान 'मैंने प्यार किया' फिल्म में नजर आए. जिसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
सलमान ना केवल फिल्मों बल्कि कई विज्ञापनों के अलावा अपने साइड बिजनेस से भी मोटी कमाई करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाईजान कहलाने वाले सलमान एक मिनट के विज्ञापन के करीबन 10 करोड़ चार्ज करते हैं. वहीं कमर्शियल विज्ञापन में इसकी फीस दोगुनी हो जाती है.
इतना ही नहीं ये एक फिल्म के 100 से 120 करोड़ तक चार्ज करते हैं. इसके अलावा फिल्म के प्रॉफिट में से 50 से 70 फीसदी भी चार्ज करते हैं. सलमान खान ने प्रॉपर्टी में भी काफी इनवेस्ट कर रखा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दबंग खान की प्रॉपर्टी सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी है.
मुंबई के अलावा दुबई में इनका बंगला है. इसके साथ ही इनका पनवेल वाला फॉर्म हाउस करीबन 100 करोड़ का है. इसके अलावा ये क्लोदिंग ब्रांड बीइंग ह्यूमन के मालिक हैं. इतना ही नहीं, एसकेएफ नाम से इनका प्रोडक्शन हाउस है जिससे ये मोटी कमाई करते हैं.
द फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान की टोटल नेटवर्थ करीबन 2900 करोड़ है. खास बात है कि इतना सब होने के बावजूद सलमान डाउन टू अर्थ रहते हैं. ये मुंबई के ब्रांदा वाले एक कमरे के फ्लैट में रहते हैं. जिसके बाहर एक्टर ने हाल ही में बुलेट प्रूफ ग्लास लगवाया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़