Hardik Pandya vs england: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने एक विस्फोटक पारी खेली. उनकी बल्लेबाजी के दम पर ही टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 198 रन बनाए.
Trending Photos
Hardik Pandya vs england: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था. रोहित के इस फैसले पर बल्लेबाज खरे भी उतरे. टीम के विस्फोटक बल्लेबाज हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस पारी के सबसे बड़े हीरो रहे. पांड्या ने एक विस्फोटक पारी खेली और एक बड़ा कारनामा भी अपने नाम किया, जो टी20 क्रिकेट में उन्होंने इससे पहले कभी नहीं किया था.
पांड्या ने खेली विस्फोटक पारी
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की शानदार फॉर्म इंग्लैंड के खिलाफ भी जारी रही. टीम इंडिया को इस मैच में अच्छी शुरुआत तो मिली थी, लेकिन कोई भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा, लेकिन हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड बल्लेबाजी भी की और एक बड़ी पारी भी खेली. हार्दिक पांड्या ने इस मैच में 33 गेंदों पर 154.54 की स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाए. इस पारी में उनके बल्ले से 6 चौके और 1 छक्का देखने को मिला.
पहली बार किया ये बड़ा कारनामा
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का टीम इंडिया के लिए ये 62वां टी20 मैच था. पांड्या ने इस पारी से पहले कभी भी टी20 इंटरनेशनल मैच में अर्धशतक नहीं जड़ा था. ये पहला मौका है जब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बल्ले से टी20 में अर्धशतक देखने को मिला है. इस मैच से पहले टी20 इंटरनेशनल में उनका बेस्ट स्कोर 46 रन था.
इंग्लैंड को दिया 199 रनों का टारगेट
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 198 रन बनाए. टीम की और से सबसे ज्यादा हार्दिक पांड्या ने 51 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने भी एक शानदार पारी खेली. उन्होंने 19 गेंदों पर 39 रनों का योगदान दिया, वहीं दीपक हुड्डा ने 194.11 की स्ट्राइक रेट से 33 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए मोईन अली और क्रिस जॉर्डन ने 2-2 विकेट हासिल किए.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर